धनबाद. धनबाद के पूर्व वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) एवं जमशेदपुर के मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार ने अपनी किताब रिसेंट एडवांस इन एथनो बोटनी सोमवार को नयी दिल्ली में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भेंट की. श्री अंसारी ने पुस्तक के लिए भारतीय वन सेवा के अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे शोध कर रहे युवाओं को लाभ होगा. कहा कि जंगल से जुड़ी जड़ी-बूटियों से संबंधित चीजों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
इस लिहाज से यह किताब काफी उपयोगी है. इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ डीके मल्लिक, लेखक के अनुज डॉ आनंद कुमार, बलदेव प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे.

