14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जमीन कारोबार के नाम पर 86 लाख की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया त्रिमूर्ति सदन निवासी संजय सिन्हा ने गुरुवार को 86 लाख रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया त्रिमूर्ति सदन निवासी संजय सिन्हा ने गुरुवार को 86 लाख रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संजय सिन्हा ने बरमसिया निवासी संतोष यादव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

कारोबार के लिए रुपये लिये, अब नहीं लौटा रहे हैं

उन्होंने पुलिस को बताया कि संतोष यादव से उसकी पुरानी पहचान है. दोनों में अच्छी दोस्ती थी. इसका फायदा उठा कर संतोष यादव जमीन का कारोबार करने के लिए वर्ष 2017 से उनसे रुपये लेना शुरू किया. संतोष जब भी रुपया मांगता तो संजय सिन्हा उसे एकाउंट व चेक के माध्यम से रुपया देते गये. वह वर्ष 2021 तक 86 लाख रुपये दे चुके हैं. जब वह रुपया वापस मांगने लगे तो पहले संतोष यादव ने एक एग्रीमेंट बनाया और दो साल के अंदर रुपया देने का वादा किया, लेकिन वह फेल हो गया. उसके बाद वर्ष 2024 में दोबारा एग्रीमेंट बनाया, लेकिन उसके बाद भी रुपये नहीं दिये. अंत में जब संजय सिन्हा रुपये वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे, तो संतोष यादव ने हत्या व झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद संजय सिन्हा ने गुरुवार को संतोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel