दो साल बाद सौ रुपये से नीचे गिरा दाम
धनबाद : दलहन के भाव में गिरावट आयी है. दो साल बाद पहली बार अरहर दाल सौ रुपये से नीचे आया है. पिछले साल अरहर दाल 180 रुपये किलो तक पहुंच गयी थी. मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार दलहन में भारी टूट दर्ज की गयी है. रविवार को खुदरा बाजार में अरहर दाल 90 रुपये व चना दाल 100 रुपये किलो बिकी. मूंग दाल व चना में भी गिरावट है. हालांकि होल सेल मंडी से रिटेल बाजार की कीमत में आज भी काफी अंतर है. बाजार पर सरकार का नियंत्रण नहीं होने के कारण रिटेल कारोबारी खुलेआम ग्राहकों को लूट रहे हैं. जैसा ग्राहक वैसी कीमत वसूल रहे हैं. थोक कारोबारियों की मानें तो विदेश से दाल की आवक होने के कारण दलहन में भारी गिरावट आयी है. आनेवाले समय में दलहन के भाव में और गिरावट आयेगी.
हरी सब्जी में लगी है आग
हरी सब्जी में आग लगी है. बाजार में एक-दो सब्जी को छोड़कर अन्य सब्जियों की कीमत तीस रुपये किलो से कम नहीं है. टमाटर के भाव यथावत हैं. करैला 40 रुपये किलो, नेनुआ 20 रुपये किलो, झिंगा 24 रुपये किलो, बैगन तीस रुपये, भिंडी 30 रुपये व कद्दू बीस रुपये किलो है.
जिंसों की कीमत थोक खुदरा
चना दाल 94 रु 100 रु
अरहर दाल 76 रु 90 रु
मूंग दाल 59 रु 80 रु
