करियर डेवलपमेंट सेल में कंपनियों द्वारा ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड व एचआर इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार सुबह से चयन परिणाम जारी होने लगे. दूसरे दिन शाम आठ बजे तक 16 कंपनियों ने 79 छात्रों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया.
15 कंपनियों ने दी नौकरी
इसमें 15 कंपनियों ने 75 छात्रों को नौकरी दी व एक कंपनी ने चार छात्रों को छह माह का इंटर्नशिप ऑफर किया है. प्लेसमेंट ड्राइव में कई विदेशी कंपनियों ने भी भाग लिया. माइक्रोसॉफ्ट (एसडीइ) ने सीएसइ के दो, जोमैटो ने इसीइ, सीएसइ, मैकेनिकल व इन्वायरनमेंट के कुल सात, वालमार्ट ने चार (दो सीएसइ व दो इसीइ), वीजा ने चार (तीन इसीइ व एक इइ), एसआरआइएन ने तीन (दो सीएसइ व एक इसीइ), बीएनवाइ ने चार (दो सीएसइ व दो इसीइ) छात्रों का चयन किया.
चार को मिला छह माह का इंटर्नशिप
एमेजॉन ने आइआइटी आइएसएम के चार छात्रों का चयन छह माह के अप्लाइड साइंटिस्ट इंटर्न के लिए किया है. इसके बाद उनके काम के अनुसार कंपनी उन्हें जॉब ऑफर दे सकती है. इनमें दो छात्र सीएसइ, एक इसीइ व एक इइ ब्रांड के हैं.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने किया 20 छात्रों का चयन
यूके की कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने संस्थान के 20 छात्रों का चयन किया. वहीं रिलायंस ने पांच, कैटरपिलर की एइ ब्रांच ने दो व एइए ने तीन, हिताची ने एक, केयर्न ऑयल ने नौ, फ्लिपकार्ट ने दो, एमसीएफिन ने छह व डिजर्व ने तीन छात्रों का चयन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

