10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित गोलीकांड: कतरास में धरना-प्रदर्शन

कतरास: हमलावरों की गोली व बम से घायल राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष एवं कोयला कारोबारी रोहित यादव की स्थिति में सुधार हुआ है. दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, श्री यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. इधर, हमला के विरोध में एवं आरोपियों की […]

कतरास: हमलावरों की गोली व बम से घायल राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष एवं कोयला कारोबारी रोहित यादव की स्थिति में सुधार हुआ है. दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं.

अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, श्री यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. इधर, हमला के विरोध में एवं आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करते हुए सोमवार को लोग सड़क पर उतर आये. कतरास के थाना चौक को जाम कर लोग धरना पर बैठ गये. पूर्वाह्न् 10.20 से एक घंटे तक आंदोलनकारियों के सड़क पर जमे होने के कारण आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाघमारा बीडीओ संतोष कुमार गर्ग, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास एवं कतरास थानेदार आलोक सिंह ने धरना पर बैठे लोगों से वार्ता कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ही लोग माने. इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जाम की सूचना पर सोनारडीह थानेदार जी अंबष्ट व तेतुलमारी पुलिस पहुंच गयी थी.

आंदोलन में ये थे शामिल : आंदोलन में कई दलों ने शिरकत की. राजद के प्रदेश महासचिव बैद्यनाथ यादव इनका नेतृत्व कर रहे थे. रवींद्र यादव, संजय यादव, रामबाबू यादव, लालबाबू यादव, कृपाशंकर तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, जियाउल हक, बबलू खान, राधामोहन यादव, ओरिशा खातून, मालती देवी, दीपक सिंह, सुरेंद्र यादव, परेश चंद्र दसौंधी, फूलवा देवी, सोनी, निर्मला, नंदलाल मौजूद थे. आंदोलन के क्रम में लोग तेतुलिया से पैदल मार्च किये.

गिरफ्तारी हो: धनबाद . जिला राजद का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला. नेतृत्व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने किया. उन्होंने मांग की कि हमले के दोषियों को गिरफ्तार किया जाये. 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो राजद आंदोलन करेगा. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम प्रसाद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एसआइ कादरी, रामाधार यादव, प्रधान महासचिव मुमताज कुरैशी, अफजल खान थे.

आवास से कर रहे थे पीछा
रोहित यादव पर हमला से प्रूव अपराधियों ने उनकी हर गतिविधि को गौर से देखा. अपराधी रोहित को उनके आवास से ही पीछा रहे थे. श्री यादव पचगढ़ी आने के लिए हमेशा तीन रास्तों का इस्तेमाल करते है. एक रास्ता तेतुलिया रेलवे हॉल्ट से नीमतल्ला होकर निकलता है. दूसरा मेहताडीह होते हुए भटमुड़ना. रविवार को वह सुनसान रास्ता आगरडीह होकर निकले थे. हमलावरों को मोबाइल से उनके लोकेशन का पता चल रहा था. पुलिस इसी बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. इधर, विकास रवानी उर्फ विकास बजरंगी ने बयान जारी कर खुद को निदरेष बताते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया. कहा कि वह 29 दिसंबर को नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने के लिए सुबह 5.45 बजे ही निकल चुका था. उनके पास क ई एक प्रमाण मौजूद है.

आबो देवी पहुंचीं तेतुलिया
पूर्व मंत्री आबो देवी रोहित के तेतुलिया स्थित आवास पहुंची. वह परिजनों से मिल घटना की विस्तृत जानकारी लीं. इसके बाद कतरास थाना पहुंच कर इंस्पेक्टर बी दास से मिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूर्व मंत्री ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमलावरों को प्रशासन गिरफ्तार करे, वरना लोग चुप नहीं बैठेंगे. वहीं पूर्व विधायक ओपी लाल, रणधीर ठाकुर, सुरेश दसौंधी, विमलेश चौबे रोहित का हाल-चाल लेने दुर्गापुर गये. कांग्रेसी नेता जावेद रजा, राजद के वरीय नेता अशोक राय, मुखिया अजरुन भुईयां, राजेश साव, जदयू के रवींद्र यादव ने घटना की निंदा की. झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने इसकी निंदा की है. कहा कि अक्षय लाल के भाई राजकुमार चौहान व विजय चौहान का नाम घसीटना गलत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel