नौ को विधान सभा का घेराव
धनबाद/ बरवाअड्डा : नगर निगम के विरोध में भेलाटांड़ व सुसनीलेवा की ग्रामीणों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता फूचन महतो ने की. संचालन गोलक बिहारी महतो ने किया. मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मथुरा महतो मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 41 गांवों को नगर निगम से बाहर करना होगा. निगम के विरोध में नौ मार्च को रांची में विधान सभा का घेराव किया जायेगा. गोलक बिहारी ने कहा कि यहां के गांवों के निगम में शामिल करना अन्याय है.
इसका पूरजोर विरोध होगा. बैठक में चंडी महतो, तासीर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, आनंद महतो, श्याम मुर्मू, सोना हेंब्रम, रविलाल सोरेन, प्रदीप महतो, रामू हांसदा, जगरनाथ हाजरा, कार्तिक तिवारी, भीम महतो, शिव शंकर पांडेय, दिनेश महतो, चंदन महतो, हरि टुडू, रामप्रसाद हाजरा, शनिचर सोरेन, कैलाश महतो, दामोदर महतो, रविलाल टुडू समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थ़े
हर हाल में गांवों का अस्तित्व बचाना होगा :
पुटकी. पंचायत बचाओ संघर्ष समिति की बैठक रविवार को केंदुआडीह में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने नौ मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कहा कि गांवों का अस्तित्व हर हाल में बचाना होगा. अध्यक्षता ठाकुर महतो एवं संचालन झामुमो महानगर प्रवक्ता सपन मोदक ने किया.
बैठक में समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी, प्रदीप महतो, रीतलाल महतो, अशोक महतो, राहुल महतो, हुल महतो, राजू महतो, शुभम मोदक, मदन महतो, भुवनेश्वर महतो, शिबू महतो, सुंदरी महतो आदि शामिल थे.
