22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलती मानें मेयर तब करेंगे काम

धनबाद : मेयर व निगम कर्मचारियों का विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को निगम 189 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये और मुख्य द्वार (माडा कैंपस) पर धरना शुरू कर दिया. इससे सफाई कार्य ठप पड़ गया. दिन भर मान-मनौव्वल का दौर चला. सहायक कर्मचारी भगवान तिवारी ने कहा कि […]

धनबाद : मेयर व निगम कर्मचारियों का विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को निगम 189 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये और मुख्य द्वार (माडा कैंपस) पर धरना शुरू कर दिया. इससे सफाई कार्य ठप पड़ गया. दिन भर मान-मनौव्वल का दौर चला. सहायक कर्मचारी भगवान तिवारी ने कहा कि बदसलूकी के लिए पिंटू तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ही, मेयर भी अपनी गलती स्वीकार करें तभी हड़ताल समाप्त होगी.

लोकल बॉडिज कर्मचारी संघ के महामंत्री गणेश दीवान ने कहा कि पूर्व में भी दलित महिला कर्मचारी ए‌वं अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया जा चुका है. मेयर सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करे, तभी आंदोलन खत्म होगा.

समझौते के लिए दो राउंड वार्ता :
नगर आयुक्त छवि रंजन की पहल पर हड़ताल समाप्त करने के लिए कर्मियों के साथ दो राउंड वार्ता की गयी. मेयर व कर्मचारी के बीच समझौता का प्रयास किया गया. पिंटू ने कहा कि मामले में मेरी कोई गलती नहीं. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि यह बात नहीं है आपने ही गाली गलौज की और कर्मचारी का कॉलर पकड़ा. लेकिन पिंटू ने इससे इंकार किया.
बिना समझौता बैठक खत्म हो गयी. कुछ देर बार पुन: पिंटू को बुलाया गया. पिंटू ने कर्मचारियों के सामने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. इसके बाद हड़ताल समाप्त होने की बात चल रही थी कि कुछ कर्मचारियों ने कहा कि बंद कमरे में माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. सार्वजनिक रूप से पिंटू माफी मांगें और मेयर अपनी गलती स्वीकार करें तभी हड़ताल समाप्त की जायेगी.
हड़ताल के समर्थन में उतरी कांग्रेस : कर्मचारियों के आंदोलन का कांग्रेस ने समर्थन किया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष शमशेर आलम धरना कार्यक्रम में शामिल हुए. कांग्रेस युवा नेता एहसान खान ने भी घटना की निंदा की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel