बरवाअड्डा. बरवाअड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर कल्याणपुर के समीप जीटी रोड पर एक स्कॉर्पियो एवं लगभग 50 किलो गांजा जब्त किया़ डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजगंज की ओर से गोविंदपुर की ओर जा रहे वाहन (यूपी 65 एफ 3693) में अवैध रूप से गांजा लाया जा रहा है़ .
सूचना पर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, अनि रवि प्रकाश, सअनि अरविंद सिंह दलबल के साथ जीटी रोड पहुंच कर खरनी के समीप स्कॉर्पियो को जांच के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन गाड़ी रुकने की बजाय भागने लगी. पीछा करने पर जीटी रोड कल्याणपुर के समीप स्कॉर्पियो में सवार दो युवक वाहन छोड़ भाग गय़े पुलिस ने स्कॉर्पियो और उसमें रखे लगभग 50 किलो गांजा जब्त कर लिया. जीटी रोड पर इसके पहले भी गांजा की बरामदगी होती रही है.

