तेतुलमारी : इस्ट बसुरिया ओपी के निचितपुर में कार्य कर रही ओरिएंटल आउटसोर्सिग में वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार को जम कर गोली-बम चले. इससे पूरा इलाका थर्रा उठा. इंटक नेता वैभव सिन्हा के समर्थकों और आउटसोर्सिग में कार्यरत विस्थापित ग्रामीणों के बीच गोलीबारी व बमबाजी हुई.
लगभग आधा घंटे तक आउटसोर्सिग रणक्षेत्र में तब्दील रहा. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से तीन ग्रेनेड, जिसमें एक जीवित था, एक जिंदा कारतूस तथा तीन ग्रेनेड का अवशेष बरामद किया गया है.
सात सूत्री मांगों को लेकर इंटक आउटसोर्सिग में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली थी. कार्यक्रम के तहत इंटक के जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा के नेतृत्व में समर्थक पूर्वाह्न् 11 बजे प्रदर्शन के लिए आउटसोर्सिग स्थल पहुंचे. इसी बीच आउटसोर्सिग के लोगों तथा इंटक कार्यकर्ताओं में पहले पत्थरबाजी हुई.
इसके बाद बम व गोली चले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांच राउंड फायरिंग व चार बम चले. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
घटना में शामिल दो गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास, इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी मिचराय पाड्या, कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा, तेतुलमारी थानेदार प्रदीप कुमार महतो, भूली थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी के अलावा मुख्यालय से सशस्त्र बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया. घटना में कंपनी का बंटी सिंह घायल हो गया. पुलिस ने निचितपुर टाउनशिप निवासी इम्तियाज खान व चांद खान को गिरफ्तार किया है. एक गिरफ्तार आरोपी ने खुद को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की, इस क्रम में इस्ट बसुरिया में तैनात आरक्षी सुरेंद्र गुप्ता घायल हो गया. उसके हाथ में चोट आयी.
घटना की प्राथमिकी दर्ज
कंपनी के मो. इसराफिल ने इस्ट बसुरिया ओपी में राजा खान, शहनाज खान, लालू खान, चांद खान, सुभान खान, मुमताज खान, जुल्फिकार खान, शिवा बाउरी, भरत यादव, रवि चौहान, पिंटू चौहान, रमेश रवानी, अशोक तिवारी, महेश तिवारी, सुनील यादव व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वैभव सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग लाठी-भाला, गड़ासा, बम, ग्रेनेड, पिस्टल लेकर आउटसोर्सिग कार्यस्थल पर आये और तत्काल 25 लाख रुपये तथा प्रतिमाह 10 लाख रंगदारी देने की बात कही.
इस बीच गोली बम-चलाना शुरू कर दिया. वहीं आउटसोर्सिग में हो रहे वाद-विवाद तथा विधि व्यवस्था को ले मोहलीडीह पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों ने पुन: धारा 144 लगाये जाने की मांग की है, ताकि बढ़ते विवाद पर अंकुश लगाया जा सके. इधर, कांग्रेसी नेता गजेंद्र सिंह ने कहा है कि आउटसोर्सिग एवं बीसीसीएल मिलकर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं.
वार्ता कराने की पहल कीराष्ट्रीय मजदूर संघ के लोगों को आउटसोर्सिग कंपनी से वार्ता कराने की पहल की थी. तीन ग्रेनेड तथा एक गोली बरामद हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
मिचराय पांडया, ओपी प्रभारी,
इस्ट बसुरिया
पूर्व निर्धारित था प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान मैं बाहर था. प्रक्रिया के तहत गरीबों की मांगों को लेकर प्रदर्शन का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. पूरे मामले में आउटसोर्सिग के लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं.
वैभव सिन्हा
जिला उपाध्यक्ष, इंटक
