धनबाद नगर निगम शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 96 करोड़ रुपये की लागत से 365 सीसीटीवी कैमरे और 52 अत्याधुनिक सर्विलांस कैमरे लगाने जा रहा है. नगर विकास विभाग ने योजना को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना नगर निगम की महत्वाकांक्षी शहरी निगरानी योजना के तहत लागू की जाएगी. इससे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़ वाले इलाकों व संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित हो सकेगी.
एकीकृत कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे कैमरे
सभी कैमरों को एकीकृत कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा, जहां से लाइव मॉनिटरिंग के साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा भी रहेगी. लगाये जाने वाले 52 सर्विलांस कैमरे उच्च क्षमता वाले होंगे, जिनमें फेस रिकग्निशन, नंबर प्लेट रीडिंग और नाइट विजन जैसी आधुनिक तकनीक शामिल रहने की संभावना है. जनवरी 2026 में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनकी राय भी ली जायेगी. उनके सुझाव को भी डीपीआर में जोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

