28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड से 36 टन जब्त छड़ का मामला जीएसटी चोरी का निकला

न दुर्गापुर में उल्लेखित फैक्ट्री मिली और ना ही पटना का गंतव्य स्थल, तीन पर केस दर्ज

न दुर्गापुर में उल्लेखित फैक्ट्री मिली और ना ही पटना का गंतव्य स्थल, तीन पर केस दर्ज निरसा थाना क्षेत्र के एनएच-2 गोपालगंज मोड़ पर 18 अगस्त की रात पुलिस छापेमारी में 36 टन अवैध छड़ लोड ट्रक जब्ती के मामले में शनिवार को निरसा पुलिस ने जांच पूर्ण कर प्राथमिक दर्ज की है. 13 दिन बाद निरसा पुलिस ने कांड संख्या 283/24 के तहत ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी नीतेश यादव उर्फ पिंटू, ट्रक चालक राजीव कुमार एवं लोहा तस्करी में संलिप्त दुर्गापुर निवासी संदीप राय उर्फ रॉकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर 18 अगस्त की रात पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहे अवैध छड़ लोड ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 39 सी 2519 को जीटी रोड गोपालगंज के समीप पकड़ा गया. ट्रक चालक से जब ट्रक में लोड लगभग 36 टन से संबंधित कागजात की मांग की गयी, तो चालक ने सिर्फ बिल्टी पेपर दिया. ट्रक में ई-वे बिल एवं जीएसटी से जुड़े कोई कागजात मौजूद नहीं था. कागजात की जांच के लिए जीएसटी से जुड़े अधिकारियों को पत्राचार कर ट्रक में लोड छड़ की जांच कार्रवाई गयी तो पेपर में छड़ लोड होने वाले स्थान एनके इंटरप्राइजेज रिप प्लॉट कांजीलाल एवेन्यू दुर्गापुर की जांच की गयी. पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ जब घटनास्थल की जांच की गई तो उक्त स्थान पर कोई रड फैक्ट्री तथा कोई कार्यालय नहीं मिला. जबकि पटना के जिस स्थान पर रन को पहुंचना था वह स्थान भी फर्जी निकला. ट्रक में लोड छड़ से संबंधित कोई जीएसटी से जुड़े कागजात नहीं मिले. बिल्टी पेपर भी फर्जी निकला. जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुलिस ने छड़ तस्करी में शामिल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी संदीप राय उर्फ रॉकी, ट्रक मालिक नितेश यादव उर्फ पिंटू एवं ट्रक चालक राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें