22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेत्रदान से अच्छा और कोई कार्य नहीं : पंडा

धनबाद. बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी एवं निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा के निर्देश पर सीएसआर के अंतर्गत असहाय लोगों के लिए ज्योति अभियान के तहत केंद्रीय चिकित्सालय में मेगा नि:शुल्क नेत्र शिविर रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीपी श्री पंडा ने आंखों का ऑपरेशन कराये मरीजों की पट्टी खोल कर […]

धनबाद. बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी एवं निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा के निर्देश पर सीएसआर के अंतर्गत असहाय लोगों के लिए ज्योति अभियान के तहत केंद्रीय चिकित्सालय में मेगा नि:शुल्क नेत्र शिविर रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीपी श्री पंडा ने आंखों का ऑपरेशन कराये मरीजों की पट्टी खोल कर उन्हें चश्मा एवं मेडिसिन उपलब्ध कराया. मौके पर श्री पंडा ने कहा कि नेत्रदान से अच्छा और कोई कार्य नहीं होता है. कहा कि अच्छे कार्यो के लिए कंपनी की ओर से पैसे की कमी नहीं आयेगी.

उन्होंने ऑपरेशन कराये मरीजों को सलाह दी कि अपने आसपास के लोगों को यहां की सुविधाओं के बारे में बतायें, ताकि वे भी अपनी आंख का ऑपरेशन केंद्रीय अस्पताल में ही करायें.

विभिन्न अस्पतालों में लगे नौ शिविर : केंद्रीय चिकित्सालय के अलावा लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल, जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल, बाघमारा क्षेत्रीय अस्पताल, कतरास क्षेत्रीय अस्पताल एवं कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पतालों में आयोजित कुल नौ शिविरों में अत्याधुनिक विधि से 537 मरीजों का सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया. ऑपरेशन के पश्चात् नि:शुल्क दवा एवं काला चश्मा उपलब्ध कराया गया. केंद्रीय अस्पताल धनबाद में नेत्र शिविर का आयोजन डॉ आइसी जायसवाल के नेतृत्व में किया गया.

साथ में डॉ एसके सिन्हा, डॉ एके गुप्ता, डॉ वंदना, डॉ विपुल कुमार, डॉ असीमा तिग्गा, डॉ आरडी मिश्र, डॉ रविशंकर ने विशेष रूप से सहयोग किया. ज्योति अभियान में गैर बीसीसीएल कर्मी का ही ऑपरेशन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व में नर्सिग स्कूल की छात्रओं ने स्वागत गीत गाये. मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ आइसी जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा सेवा प्रभारी डॉ जीएस पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel