17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम क्षेत्र में हैं 3200 चापाकल, इनमें आधे से अधिक खराब

जलसंकट से निबटने के लिए नगर निगम ने तैयारी की है. इसके तहत टोल फ्री नंबर-18008904160 जारी किये गये हैं. पानी की समस्या होने पर इस नंबर पर कॉल करते हैं. समस्या का समाधान होगा.

धनबाद.

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 3200 चापाकल हैं. इनमें 50 प्रतिशत खराब हैं. कुछ जमीन के नीचे समा चुके हैं, तो कुछ का पानी सूख गया है. शेष चापाकलों की मरम्मत के लिए हर साल टेंडर निकलता है, मरम्मत होती है और एक माह बाद फिर खराब हो जाता है. ठेकेदार को एक साल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी जाती है, जो महज खानापूर्ति होती है. हर साल 1000 से 1200 चापाकलों की मरम्मत का टेंडर निकाला जाता है. पैसा खर्च होता है, पर समस्या जस की तस रहती है. इस वर्ष भी गर्मी से पहले नगर निगम ने जलसंकट से निबटने के लिए 1200 चापाकलों की मरम्मत का फैसला किया है. टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष में आवंटित चापाकल मरम्मत कार्य अभी जारी है. इसी बीच नये कार्य के लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इधर, जनता की सहूलियत के लिए निगम ने टोल फ्री नंबर-18008904160 जारी किया है. इस नंबर पर शिकायत करने के 24 घंटे के भीतर समस्या का निदान हो जायेगा.

निगम के अनुसार, सप्लाई पानी बंद होने की स्थिति में बोरिंग के चार प्वाइंट से शहर में जलापूर्ति की जायेगी. सर्किट हाउस, हीरापुर, मेमको मोड़ व धनसार में बोरिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. शहरी क्षेत्र के लिए 32 टैंकर तैयार किये गये हैं. पिछले साल 1200 चापाकलों की मरम्मत के लिए 65.5 लाख रुपये का टेंडर निकला था. 16 मार्च 2025 तक चारों एजेंसी को चापाकल की मरम्मत करनी है. इस वर्ष 1200 और चापाकलों की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला जा रहा है.

मरम्मत का खेल : लाखों रुपये खर्च, पर दूर नहीं हुई चापाकल की खराबी

चापाकल मरम्मत के नाम पर नगर निगम में जमकर खेल होता है. वित्त वर्ष 2024-25 में 65 लाख 65 हजार 750 रुपये से 1200 चापाकलों की मरम्मत के लिए चार ग्रुप में टेंडर निकला था. धनबाद में 450, झरिया-सिंदरी में 375 और छाताटांड़-कतरास में 375 खराब चापाकलों की मरम्मत होनी थी. संवेदक वीरेंद्र यादव, मुकेश, सूरज को इसका काम मिला. 16 मार्च 2024 को वर्क ऑर्डर मिला था. 16 मार्च 2025 तक चारों एजेंसी को मेंटेनेंस करना है. पहले कार्य पूरा हुआ नहीं, नये की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1200 और चापाकलों की मरम्मत का टेंडर निकालने की तैयारी है. बताते चलें कि पूर्व में चापाकल मरम्मत के नाम पर कई मामले सामने आये थे. हालांकि जबसे जियो टैगिंग लागू की गयी है, परिस्थितियां बदली हैं.

इधन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि जलसंकट से निबटने के लिए नगर निगम तैयार है. सप्लाई पानी बंद होने की स्थिति में टैंकर से प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति करायी जायेगी. किसी तरह की समस्या पर लोग टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 24 घंटे के अंदर समस्या का निदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel