Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. एलकेजी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया. नन्हें बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आये और रंग-बिरंगे क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहे. सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट व उपहार बांटे, जिससे विद्यालय परिसर खुशियों से गूंज उठा. मौके पर प्राचार्य डॉ. शरद कुमार श्रीवास्तव ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व प्रेम, सेवा और नैतिक मूल्यों का संदेश देता है. मौके पर आशीष कुमार सिंह, संजीव शास्त्री, प्रणय चटर्जी, नाविस्ता परवीन, प्रतिमा बनर्जी, संध्या उपाध्याय, कल्पना कुमारी, उर्वशी खान, वसुंधरा विश्वकर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

