22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचएससीएल के 20 सेवानिवृत कर्मियों को दी गयी विदाई

03 बोक 29-एचएससीएल के इकाई प्रमुख गंगोपाध्याया के साथ सेवानिवृत्त कर्मी -एचएससीएल कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त कर्मी को दी विदाई प्रतिनिधि, बोकारो एचएससीएल के 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एचएससीएल कार्यालय के सभागार मे शनिवार को सम्मान समरोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इकाई प्रमुख गंगोपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को […]

03 बोक 29-एचएससीएल के इकाई प्रमुख गंगोपाध्याया के साथ सेवानिवृत्त कर्मी -एचएससीएल कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त कर्मी को दी विदाई प्रतिनिधि, बोकारो एचएससीएल के 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एचएससीएल कार्यालय के सभागार मे शनिवार को सम्मान समरोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इकाई प्रमुख गंगोपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहना कर व उपहार देकर स्वागत किया. कहा : किसी भी कर्मचारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन राजा रत्नेश्वर तिवारी (कार्यपालक, कार्मिक व औद्योगिक ) ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसके मिश्रा (उप-प्रमुख कार्मिक व प्रशासन)ने किया. मौके पर डीके सरकार (कार्यपालक) ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद मिले धन को व्यवस्थित तरीके से उपयोग करने के बारे मेें बताया. ये हुए सेवानिवृत्त : यूएस भक्ता (गार्ड), एम तिर्की (फीटर), एन बाउरी (हेल्पर), सोनामति देवी (हेल्पर), सोबर्ती मिया (जमादार), केएम सिंह (वेल्डर), उमेश प्रसाद (फीटर), जोसेफ जैकब (एमइओ), एएन सिंह (फीटर), रंजीत कुमार (डीवाई एमजीआर), भोला (सीनियर एमजीआर, विजीलेंस), राम नरेश प्रसाद (सहायक एमजीआर, प्रशासनिक ) , मदन बाउरी (चपरासी), एमपी सिंह (सीएम टू,सिवील), एसके पांडेय (सीएम-टू, मेकनिकल), आरके भट्टाचार्जी (इलेक्ट्रीशियन), जगदीश ठाकुर (वेल्डर), श्रीमती बानो (सीनियर हेल्पर), एसएन मिश्रा (डीवाइ एमजीआर ), अतिमेश कुमार (डीवाइ एमजीआर, प्रशासनिक )

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel