कोल इंडिया : विभिन्न संभाग के अधिकारियों को इ-7 से इ-8 में मिला प्रमोशन
पदोन्नति पाने वालों में छह सीएमओ भी हैं शामिल
वरीय संवाददाता, धनबाद
कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित विभिन्न संभाग के 227 चीफ मैनेजरों को जीएम में प्रमोट किया गया है. इसमें बीसीसीएल के 15 अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक कोल इंडिया व विभिन्न कंपनियों में पदस्थापित विभिन्न संभाग के कुल 227 चीफ मैनेजर व छह मुख्य चिकित्सा अधिकारी का इ-7 से इ- 8 ग्रेड में प्रमोट किया गया है. यानी चीफ मैनेजर से जीएम में पदोन्नत किया गया है. साथ ही उनका तबादला एक कंपनी से दूसरी कंपनियों में कर दिया गया है. पदोन्नति पाने वालों माइनिंग, इ एंड एम, एक्सकैवेशन, सिस्टम, सिविल, सीपी, एमएम, इएंडटी समेत अन्य संभाग के अधिकारी शामिल हैं. बीसीसीएल से जिन अधिकारियों को चीफ मैनेजर से जीएम में प्रमोट किया गया है. उसमें माइनिंग संभाग से अरविंद कुमार, एमके मिश्रा, बीके झा, एमआर श्रीवास्तवा, संजय कुमार, विजय कुमार बिमुला, संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार आदि शामिल हैं. जबकि ए एंड एम से इंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल हैं. उक्त सभी अधिकारियों की पदस्थापना बीसीसीएल में ही की गयी है. वहीं एक्सकैवेशन से डीएस राजू का एसइसीएल व सोमेन राय का डब्ल्यूसीएल तबादला कर दिया गया है. जबकि एक्सकैवेशन के संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार व गौतम गत्ता तथा फाइनेंस के बानी कुमार पारुई की पदोन्नति पर बीसीसीएल में ही पदस्थापना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

