20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूल्हा बदल दिया, जुड़वा भाइयों की कारस्तानी

धनबाद: जोड़ा फाटक रोड स्थित सुरेंद्र वाटिका में सोमवार की रात फिल्मी स्टाइल का एक वाकया हुआ. शादी के कुछ ही देर पहले पता चला कि जो दूल्हा बना हुआ है वह उस लड़के का हमशक्ल जुड़वा भाई है, जिसके साथ शादी तय हुई थी. जिससे शादी ठीक हुई थी वह एक निजी बैंक में […]

धनबाद: जोड़ा फाटक रोड स्थित सुरेंद्र वाटिका में सोमवार की रात फिल्मी स्टाइल का एक वाकया हुआ. शादी के कुछ ही देर पहले पता चला कि जो दूल्हा बना हुआ है वह उस लड़के का हमशक्ल जुड़वा भाई है, जिसके साथ शादी तय हुई थी.

जिससे शादी ठीक हुई थी वह एक निजी बैंक में कर्मचारी है और ये जनाब जो दूल्हा बने बैठे हैं वे बेरोजगार हैं. यह भेद खुलते ही दूल्हा और उसके परिजनों की खूब धुनाई हुई और मामला पुलिस में चला गया. लड़का पक्ष ने चार लाख रुपये हर्जाना देना स्वीकार कर अपनी गरदन बचायी.

गोली के डर से बदला दूल्हा

रात नौ बजे बारात निकलनी थी. उसी दौरान लड़का ने अपना कपड़ा उतार कर अपने जुड़वा भाई को पहना दिया. लड़की पक्ष के एक युवक ने कपड़ा बदलते देख लिया था. उसने लड़की को फोन कर सूचना दे दी. मामले के भंडाफोड़ होने पर प्रकाश ने बताया कि एक युवक आया था जो शराब के नशे में था. उसने कहा था कि यदि तुम बारात ले कर जाओगे तो सराती पार्टी के लोग तुम्हें गोली मार देंगे. इसीलिए मैने अपने भाई को दूल्हा बना दिया. लड़की की मां का भी यही कहना था. अंतत: पुलिस के समक्ष यह तय हुआ कि वर पक्ष लड़की को चार लाख रुपये हर्जाना दे. यह शादी अब नहीं होगी.

लड़की ने मूंछ के आधार पर खोली पोल
गांधी नगर निवासी अनूप कुमार नाग की पुत्री मुनमुन नाग की शादी बोकारो चास निवासी प्रदीप कुमार चेल के पुत्र प्रकाश चेल के साथ तय हुई थी. प्रदीप कुमार चेल के तीन पुत्र हैं. प्रकाश और सूरज जुड़वा है और हमशक्ल भी. तीसरे पुत्र का नाम हरिश चेल है. प्रकाश प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है. शादी प्रकाश के साथ तय हुई थी. सोमवार की रात शादी में तीनों भाई व माता पिता के साथ बहुत सारे बराती आये थे.

बारातियों का शानदार स्वागत हुआ. तरह-तरह के व्यंजन परोसे गये. विवाह मंडप में जब सूरज वर का मुकुट पहन कर बैठा तो लड़की की नजर उस पर पड़ गयी. वह चिल्लाने लगी और कहने लगी कि ये लड़का नहीं उसका भाई है. उसके बाद सभी लोगों ने लड़की से पूछा तो लड़की ने बताया कि जो लड़का कुरसी पर मूंछ वाला है उसे घर वालों ने देखा था और उसी से शादी होनी थी. यह तो लड़का का भाई है. मैं शादी नहीं करूंगी. ये सभी लोग गलत हैं. ऐसे लोगों से शादी करना जीवन बरबाद करने के बराबर है. उस वक्त रात के दो बजे थे. लड़की पक्ष के सारे लोग गुस्सा गये और लड़का व उसके दोनों भाई को पकड़ कर खूब पिटाई की. रात भर लड़का पक्ष के दर्जन भर लोगों को वहीं पर रखा गया और सुबह में सभी लोगों को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार के पास लाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel