Dhanbad News : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर के निकट अलकडीहा मंदिर से 200 वर्ष पुराना गुरुग्रंथ साहिब को बुधवार को सम्मान के साथ गोमो गुरुद्वारा ला गया. निरसा गुरुद्वारा के मंजीत सिंह भंगू ने पत्रकारों को बताया कि गुणवंत सिंह मोंगिया से मिली सूचना के आधार पर सरिया गुरुद्वारा के प्रधान मनोहर सिंह बग्गा अलकडीहा गांव स्थित एक मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि गुरुग्रंथ सिंह साहिब जी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े हैं. ग्रामीणों ने मनोहर सिंह को बताया कि यह किताब करीब दो सौ वर्षों से मंदिर में रखी हुई है. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने अलकडीहा के ग्रामीणों को गुरुग्रंथ साहिब की पवित्रता तथा महत्व के बारे में बताया. उसके बाद ग्रामीण उक्त धार्मिक ग्रंथ देने पर राजी हुए. गोमो गुरुद्वारा के प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ काले सरदार, सरिया गुरुद्वारा के प्रधान मनोहर सिंह बग्गा, निरसा गुरुद्वारा के मंजीत सिंह भंगू, तोपचांची गुरुद्वारा के नरेंद्र सिंह फौजी, मनिंदर सिंह, बलबीर सिंह तथा दयाल सिंह बुधवार को अलकडीहा पहुंचे. जहां पाठ के बाद गुरुग्रंथ साहिब को सम्मान के साथ गोमो गुरुद्वारा लाया गया. गोमो में पवित्र ग्रंथ पर पुष्प वर्षा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

