धनबाद.
धनबाद जिले में चेन छिनतई की घटनाओं से महिलाएं दहशत में हैं. बाइक सवार अपराधी लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. स्थिति यह है कि पिछले सवा माह के दौरान 20 से ज्यादा महिलाओं की चेन झपट ली गयी हैं. पुलिस अब तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है.अपराधियों को चिह्नित तक नहीं कर पा रही है पुलिस
जिले के शहरी क्षेत्र में लगातार चेन छिनतई होने के बाद भी पुलिस अब तक ना किसी अपराधी को चिह्नित कर पायी है और ना ही उन्हें पकड़ने के लिए खास रणनीति बनी है. अपराधी दिन दहाड़े चेन छीनकर आराम से भाग निकलते हैं. जबकि शहरी क्षेत्र के लिए पुलिस की गश्ती से लेकर टाइगर जवानाें को तैनात किया गया हैं. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पहले कोढ़ा गैंग ऐसी घटनाओं को अंजाम देता था, लेकिन अब स्थानीय गैंग और बोकारो के गैंग भी धनबाद में सक्रिय हैं.पूजा कर लौट रही बुजुर्ग महिला से छिनतई
बुधवार की सुबह हाउसिंग कॉलोनी निवासी एसएनएमएमसीएच से रिटायर डॉ आरआर पांडेय की पत्नी सरस्वती देवी दुर्गा मंदिर से पूजा कर लौट रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उनकी चेन झपटकर फरार हो गये. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग निकले, तब तक अपराधी भाग चुके थे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला. इसमें बाइक सवार अपराधियों की फुटेज मिली. पुलिस उनकी शिनाख्त कर रही है. महिला ने बताया कि मंदिर जाते समय भी बाइक सवार अपराधियों को खड़ा देखा था. महिला ने थाना में लिखित शिकायत की है. मामले में सिटी एसपी अजीत कुमार गुरुवार को शहर के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ऐसी घटनाओं को रोकने की रणनीति बनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है