Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के सिदपोकी स्थित बरोरा क्षेत्र की बंद पड़ी मधुबन कोलियरी के पास प्रबंधन ने बाघमारा थाना पुलिस और सीआइएसएफ की मौजूदगी में 17 टन अवैध कोयला जब्त किया. बताया जा रहा है कि अवैध कोयला कारोबार से जुड़े सिंडिकेट द्वारा अवैध खनन कोयला भंडारण किया गया था. भारी संख्या में पुलिस व सीआइएसएफ जवानों को देख कोयला खनन में लगे सिंडिकेट के लोग भाग गये. मौके पर क्षेत्रीय नोडल अधिकारी उत्सव कुमार ने एएमपी कोलियरी सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल रजक, कोलियरी नोडल ऑफ़िसर नवल किशोर महतो, अवर निरीक्षक सुदर्शन राम, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

