Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में बी टेक पाठ्यक्रम में दो चरणों में हुए नामांकन के बाद 165 सीट खाली रह गयी है. डीन एकेडमिक डाॅ डीके तांती ने बताया कि 22 जुलाई से सेकेंड काउंसलिंग के आधार पर हुए दाखिला में मात्र 182 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया. उसके पूर्व प्रथम काउंसेलिंग के आधार पर हुए नामांकन में 768 छात्र-छात्राओ ने नामांकन लिया था. डीन एकेडमिक ने बताया कि दोनों चरणो में कुल 950 छात्र-छात्राओ ने दाखिला लिया है, जबकि कुल सीट 1115 है. बताया कि थर्ड काउंसलिंग के बाद खाली 165 सीटों पर चार अगस्त से नामांकन होगा. शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन इलेक्ट्रिकल में 01, मैकेनिकल में 03, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 07, मेटलर्जीकल में 03, इसीइ में 01, कंप्यूटर साइंस में 01, केमिकल में 06, सिविल में 05, साइबर सिक्यूरिटीज में 05 तथा आइटी में 10 छात्र-छात्राओ ने दाखिला लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

