18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पीएम बच्चों को देंगे संदेश

धनबाद: शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्र-छात्राओं को संदेश देंगे. वे वेबसाइट, टीवी व रेडियो के माध्यम से लाखों स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. इसके लिए धनबाद के सरकारी व निजी स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में प्रोजेक्टर से बच्चे संबोधन सुनेंगे. वहीं […]

धनबाद: शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्र-छात्राओं को संदेश देंगे. वे वेबसाइट, टीवी व रेडियो के माध्यम से लाखों स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. इसके लिए धनबाद के सरकारी व निजी स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में प्रोजेक्टर से बच्चे संबोधन सुनेंगे.

वहीं राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में करीब तीन हजार बच्चे प्रधानमंत्री को सुनेंगे. इसके लिए स्कूल के एक बड़े हॉल, इंडोर गेम्स हॉल व तीन कंप्यूटर कक्ष में व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा अन्य सभी सरकारी व निजी स्कूलों में टीवी, रेडियो आदि की व्यवस्था की गयी है. इस तरह जिले के कुल 2,093 स्कूलों के करीब दो लाख 61 हजार बच्चे प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे. इनमें 1694 सरकारी व निजी स्कूलों में टीवी एवं 399 स्कूलों में रेडियो की व्यवस्था की गयी है.

जन शिक्षण संस्थान, धनबाद द्वारा पांच प्रखंडों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. धनबाद में तेलीपाड़ा सामुदायिक भवन, बलियापुर में एसजीएसवाइ सभा कक्ष, बाघमारा में छाताबाद सामुदायिक भवन कतरास, टुंडी में आंगनबाड़ी केंद्र, भोजूडीह (महाराजगंज) एवं झरिया में शहरपुरा, सिंदरी में प्रसारण होगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल में आठवीं व नौवीं कक्षा के बच्चों के लिए टीवी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए बच्चों को दोपहर दो बजे स्कूल बुलाया गया है. शिक्षक भी संबोधन को सुनेंगे. वहीं डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की जानकारी उपायुक्त प्रशांत कुमार को दी. डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने बताया कि उपायुक्त श्री कुमार स्वयं भी जिले के एक स्कूल में बच्चों के साथ रहेंगे. स्कूलों में प्रसारण की निगरानी भी की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel