धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर मिल्लत नगर में शुक्रवार की रात दो पक्ष के युवकों में झड़प हो गयी. इसमें गैंगस्टर फहीम खान का भतीजा चीकू खान समेत तीन लोग जख्मी हो गये. चीकू का इलाज शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना रात के सवा नौ बजे की है. चिकू खान पर आरोप है कि वह पिस्टल भिड़ा कर मिल्लत नगर के युवक सोनू कुरैशी और खालिद कुरैशी के साथ मारपीट कर रहा था. सोनू की मामी साजिया खातून ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में की है. बताया है कि चीकू के साथ उसका गुर्गा नासिर और बड़ा भी था. घर वालों ने सोनू की मदद करनी चाही तो घर की महिलाओं को भी चीकू खान ने पीटा. मारपीट को लेकर अफरा-तफरी मच गयी. लोग घरों को बंद करने लगे.
BREAKING NEWS
वासेपुर में झड़प, फहीम का भतीजा घायल
धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर मिल्लत नगर में शुक्रवार की रात दो पक्ष के युवकों में झड़प हो गयी. इसमें गैंगस्टर फहीम खान का भतीजा चीकू खान समेत तीन लोग जख्मी हो गये. चीकू का इलाज शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना रात के सवा […]
दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि किसी बात पर खालिद व सोनू का झगड़ा वासेपुर के कुछ युवकों से हो गया. दोनों युवक अकेले पड़ गये. उनकी धुनाई कर दी गयी. उसके बाद दोनों युवक ने कुरैशी मुहल्ले से अपने साथियों को बुला लिया तो वासेपुर के युवकों ने भी चीकू खान को बुला लिया. उसके बाद दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में खालिद और सोनू को भी चोट आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चीकू खान ने नर्सिंग होम में कुछ मीडियाकर्मियों को बताया कि वह बच्चों के झगड़े में मध्यस्थता करने गया था कि उसके साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement