21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा मोड़ से मटकुरिया फ्लाइओवर के लिए बनेगी नयी डीपीआर, 20 % बढ़ेगा एस्टीमेट

धनबाद : आरा मोड़ से मटकुरिया तक प्रस्तावित फ्लाइओवर के लिए नयी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनेगी. लगातार चार टेंडरों में संवेदकों के भाग नहीं लेने पर स्टेट ऑथोरिटी ऑफ झारखंड हाइवे (साज) ने यह निर्णय लिया है. साज ने स्पॉट सर्वे काम पूरा कर लिया है. नयी डीपीआर में बीसीसीएल की कुछ जमीन को […]

धनबाद : आरा मोड़ से मटकुरिया तक प्रस्तावित फ्लाइओवर के लिए नयी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनेगी. लगातार चार टेंडरों में संवेदकों के भाग नहीं लेने पर स्टेट ऑथोरिटी ऑफ झारखंड हाइवे (साज) ने यह निर्णय लिया है. साज ने स्पॉट सर्वे काम पूरा कर लिया है. नयी डीपीआर में बीसीसीएल की कुछ जमीन को भी ली गयी है. पुरानी डीपीआर में आरा मोड़ से मटकुरिया चेकपोस्ट तक फ्लाइओवर बनना था, लेकिन इसमें संशोधन करते हुए अब आरा मोड़ से बीसीसीएल कॉलोनी होते हुए सीधे फ्लाइओवर निकलेगा. इसके अलावा पुरानी डीपीआर में कुछ आइटम के कॉस्ट छूट गये थे, उसे भी जोड़ा गया है. पुरानी डीपीआर में जो प्राक्कलित राशि थी, उसमें लगभग 20 प्रतिशत एस्टीमेट और बढ़ेगी.

रेलवे ट्रैक के नीचे बनेगी आरयूबी : मटकुरिया से आरा मोड़ तक 5.5 किलोमीटर तक फ्लाइओवर बनना है. मटकुरिया चेकपोस्ट से फोर लेन सड़क निकलेगी, जो धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन तक जायेगी. यहां रेल लाइन के नीचे (आरयूबी) बनाया जायेगा. अंडर पास होते हुए सड़क वासेपुर लाल टोला होते हुए आरा मोड़ तक जायेगी. आरा मोड़ में ही फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. यह फ्लाइओवर भूली फ्लाइओवर के ऊपर से होते हुए गुलजार बाग जाकर निकलेगी और फिर वहां से सड़क को बिनोद बिहारी चौक से जोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें