धनबाद : फीस के लिए किसी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं करने के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद भी निजी स्कूल अपने पुराने रुख पर कायम हैं. स्कूल प्रबंधन बकाया फीस नहीं देने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं.
शहर के मटकुरिया रोड स्थित सीबीएसइ बोर्ड से संचालित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के तीन बच्चों पर बकाया फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है, अन्यथा परीक्षा में नहीं बैठने देने की चेतावनी दी गयी है. स्कूल के 10वीं के छात्र कर्णवीर सिंह ने डीइओ अलका जायसवाल से मिल कर मामले की शिकायत की है.