17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों से महकी डीआरएम ऑफिस की बगिया

धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का गार्डेन रविवार को विभिन्न प्रजाति के फूलों की खुशबू से महक उठा. अवसर था यहां आयोजित वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का. उद्घाटन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने किया. डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थानों के पुष्प इस प्रदर्शनी के लिए आये […]

धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का गार्डेन रविवार को विभिन्न प्रजाति के फूलों की खुशबू से महक उठा. अवसर था यहां आयोजित वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का. उद्घाटन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने किया.

डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थानों के पुष्प इस प्रदर्शनी के लिए आये हैं. सभी लोगों को अपने घर में फूल के पौधे लगाना चाहिए. इससे आस-पास के वातावरण के साथ आपके घर का वातावरण भी सुगंधित होगा और सुखद अनुभूति होगी.
मौके पर एडीआरएम एससी चौधरी, एडीआरएम आशीष कुमार, एडीआरएम बीके सिंह, सीनियर डीसीएम एके पांडेय, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीइएन टू राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. महिला कल्याण संगठन की कई पदाधिकारी और सदस्य भी इस मौके पर मौजूद थीं.
इन्हें मिला पुरस्कार (क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय)
बोनसाई : डायरेक्टर्स बंगला जामाडोबा, जीएम ऑफिस जामाडोबा, सर दोराबजी टाटा पार्क.
कैकटस : डॉ डीबी सिंह, पीके विश्वास, मनीष कुमार.
बोगेन विला : नरेश कुमार महतो, आइआइटी आइएसएम.
क्रोटोन : डिगवाडीह कैंपस, निमर्ल महतो, जीएम बंगला जामाडोबा.
फर्न : मनीष कुमार, डॉ आरके सिंह, अजीत कुमार मंडल.
काॅलस : राकेश कुमार महतो, डाॅ पीके सिंह, सिंफर.
पाम : रवि कुमार, डॉ पीके सिंह, अजीत कुमार मंडल.
सजावट के पौधे : जीएम बंगला जामाडोबा, सिंफर, सर दोराबजी टाटा पार्क.
मेरी गोल्ड (लार्ज) : डॉ पीके सिंह, सर दोराबजी टाटा पार्क, आइआइटी आइएसएम.
मेरी गोल्ड (फ्रेंच) : अजय ओझा, स्कोलॉमिन हाउस आइएसएम, मनोज कुमार गोप.
डाहलिया : नरेश कुमार महतो, स्कोलॉमिन हाउस आइएसएम, आइआइटी आइएसएम.
गुलदाउदी : नरेश कुमार महतो, स्कोलॉमिन हाउस आइएसएम, अजय ओझा.
गुलदाउदी (पॉम्पन) : मनीष कुमार, जीएम बंगला जामडोबा, सोनी.
पैंसी : डायरेक्टर्स बंगला जामाडोबा, राकेश कुमार महतो, डीसी बंगला.
पेटुनिया : सिंफर, स्कोलॉमिन हाउस आइएसएम, डॉ डीबी सिंह.
अस्टर : डाॅ पीके सिंह, राकेश कुमार महतो, सिंफर.
गुलाब : डिगवाडीह कैंपस, आइआइटी आइएसएम, डॉ डीबी सिंह.
गमला में लगे मौसमी फूल : राकेश कुमार महतो, डीसी बंगला, रवि कुमार.
कलमी गुलाब : मनोज बाउरी, आआइटी आइएसएम, ओवल गार्डेन आइएसएम.
रोज (बेस्ट थ्री): सिंफर, आइआइटी आइएसएम, ओवल गार्डेन आइएसएम.
डाहलिया कट : आइआइटी आइएसएसम, ओवल गार्डेन आइएसएम, सुदामा महतो.
मिक्सड सीजन फ्लवार : ओवल गार्डेन आइएसएम, रमेश महतो.
फूलदान सज्जा: सिंफर, डॉ पीके सिंह, सुमित्रा राजरिया और राखी कुमारी.
बटन होल : कमल मंडल, हराधन गोप, सोसेन.
सलाद अरेंजमेंट : प्राची झा, अशोक कुमार बंगला नंबर 36.
पोर्टेड वेज : नरेश कुमार महतो, मनीष कुमार, पीके विश्वास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें