विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने किया विरोध, मुख्यालय से की शिकायत
Advertisement
बिजली विभाग में क्लर्कों को इंजीनियर का प्रभार
विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने किया विरोध, मुख्यालय से की शिकायत धनबाद : बिजली विभाग में लिपिक, पत्राचार लिपिक, विद्युतज्ञ एवं बटन पट चालक को कनीय अभियंता का प्रभार दे दिया गया है. विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने इसका विरोध किया है. मामले की शिकायत मुख्यालय से की गयी है. संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार […]
धनबाद : बिजली विभाग में लिपिक, पत्राचार लिपिक, विद्युतज्ञ एवं बटन पट चालक को कनीय अभियंता का प्रभार दे दिया गया है. विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने इसका विरोध किया है. मामले की शिकायत मुख्यालय से की गयी है. संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल ने इसके पीछे लेन-देन का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है.
जीएम ने दिया है प्रभार : धनबाद विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता प्रतोष कुमार ने क्लर्कों को इंजीनियर का प्रभार दे दिया है. उन्होंने बकायदे इसकी अधिसूचना भी जारी की है. हवाला धनबाद विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में जूनियर इंजीनियरों की भारी कमी का दिया गया है. इसे स्थापना समिति तक की मंजूरी दी गयी है. जिन्हें जूनियर इंजीनियर का प्रभार दिया गया है, उनमें कनीय लेखा लिपिक अभिषेक कुमार, विक्रम कुमार सिन्हा, पत्राचार लिपिक प्रमोद कुमार, विद्युतज्ञ महेश कुमार राय और बटन पट चालक-1 अशोक कुमार सिंह शामिल हैैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement