28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने शुरू की जांच, आरपीएफ इंस्पेक्टर व जवानों का लिया बयान

धनबाद : डीएवी स्कूल ग्राउंड में गुरुवार को आरपीएफ व आंदोलनकारी के बीच हो हंगामा और लाठीचार्ज की जांच रेलवे की तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को की. जांच टीम में बरकाकाना के आरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट योगेश यादव, डीसीएम प्रवीण सिन्हा व डीइएन आरडी मीणा ने आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों […]

धनबाद : डीएवी स्कूल ग्राउंड में गुरुवार को आरपीएफ व आंदोलनकारी के बीच हो हंगामा और लाठीचार्ज की जांच रेलवे की तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को की. जांच टीम में बरकाकाना के आरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट योगेश यादव, डीसीएम प्रवीण सिन्हा व डीइएन आरडी मीणा ने आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. उनसे लिये गये बयान के आधार पर रिपोर्ट बनायी. टीम जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर रेलवे प्रशासन को जमा करेगी.

टीम सबसे पहले धनबाद आरपीएफ पोस्ट गयी, जहां इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, जवान आरपीएफ सिंह, चंद्रमा कुमारी, अमित कुमार, राजेश कुमार व जवान पवन कुमार से घटना की बाबत जानकारी ली और बयान कलमबद्ध किया. इंजीनियरिंग विभाग के एइएन वन व आइओडब्ल्यू से भी घटना की जानकारी ली.
जांच टीम आज जायेगी घटनास्थल : जांच टीम सोमवार को घटनास्थल का जायला लेने जायेगी. वहां स्कूली बच्चों, आंदोलनकारी व आस-पड़ोस में बसे लोगों से भी पूछताछ की जायेगी. जांच टीम द्वारा अखबारों में छपी खबर की कतरन, फोटो व घटना के वीडियो को भी खंगाला जायेगा.
रंजीत परमार की तबीयत बिगड़ी, नहीं गये अस्पताल : झारखंड अस्मिता जागरण मंच के बैनर तले 14 जनवरी से शुरू अनशन रविवार को भी जारी रहा. रविवार को पीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम जांच करने घटनास्थल पहुंची.
यहां अनशनकारी रंजीत सिंह परमार ने उनकी बीपी 70 बाइ 60 पायी. उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने अनशन जारी रखा. रविवार को उनका जन्मदिन था. उनके दर्जनों समर्थक उनका जन्मदिन पर उन्हें वहीं पर तोहफा दिया.
विरोध वाली जगह को छोड़ कर रेलवे ने शुरू कराया काम : साउथ साइड स्टेशन से झरिया पुल तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य रविवार को शुरू किया गया, लेकिन सड़क निर्माण का काम पुराना बाजार की तरफ से शुरू किया गया.
रविवार को जेसीबी चल रहा है. इस दौरान बोल्डर व मिट्टी भराई का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. लेकिन जहां आंदोलनकारी बैठे हुए हैं, उस तरफ रेलवे ने कोई काम शुरू नहीं किया है. बीच मैदान से होकर काम बंद है.
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने की चेंबर की निंदा : डीएवी सड़क निर्माण मामले में बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सांसद पीएन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा की आलोचना करने की निंदा भाजपा बैंक मोड़ मंडल उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने की है.
उन्होंने कहा कि बैंकमोड़ चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया समेत सभी पदाधिकारियों को यह जानकारी होनी चाहिए कि सांसद एवं विधायक रेलवे द्वारा बनायी जा रही सड़क का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैदान के एक छोर से होकर सड़क पार करने की मांग कर रहे हैं.
भाजपा की गुटीय राजनीति से परवान चढ़ा सड़क निर्माण विवाद
सांसद-विधायक कह रहे- डीएवी की मान्यता पर खतरे में पड़ जायेगी
मेयर समर्थक आंदोलन का कर रहे विरोध
धनबाद : डीएवी स्कूल दरी मुहल्ला के बगल से धनबाद स्टेशन के साउथ साइड तक सड़क निर्माण का मामला राजनीतिक विवाद में फंस गया है. इस मामले को लेकर धनबाद में भाजपा ही दो खेमा में बंट गयी है. एक खेमा जहां सड़क निर्माण के विरोध में है, वहीं दूसरा खेमा इसके पक्ष में.
सांसद, विधायक के साथ संगठन भी कर रहा विरोध : डीएवी स्कूल के मैदान हो कर सड़क निर्माण कार्य का सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा के साथ-साथ भाजपा जिला कमेटी भी विरोध कर रही है.
उनके समर्थक भी इस मामले को लेकर सामने आ गये हैं. सांसद, विधायक साफ कह रहे हैं कि रेलवे को सड़क बंद पड़े रेल लाइन के भूखंड पर करना चाहिए. डीएवी मैदान पर सड़क बनने से स्कूल की मान्यता खतरे में पड़ जायेगी.
रेल अधिकारियों पर मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने तक का आरोप लगा चुके हैं. सांसद के मोर्चा खोलने के बाद शनिवार को पूरी जिला भाजपा की टीम आंदोलन स्थल पर पहुंच गयी. आंदोलन को समर्थन देने का एलान कर दिया. सोशल मीडिया पर भी भाजपा नेताओं व समर्थकों के अलग-अलग पोस्ट आ रहे हैं.
व्यवसायियों की मोर्चाबंदी से हैरत में भाजपा : दूसरी तरफ, इस मुद्दे पर व्यावसायिक संगठन इस मुद्दे पर सांसद, विधायक के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे हैं.
उनके बयान का विरोध कर भाजपा को सकते में डाल दिया है. भाजपा की राजनीति में चैंबर के विरोध के पीछे मेयर का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मेयर के इशारे पर ही चेंबर के पदाधिकारी सांसद, विधायक का विरोध कर रहे हैं. मेयर समर्थक भी सोशल मीडिया पर आंदोलन का विरोध कर रहे हैं. इसे विकास विरोधी बता रहे हैं.
ऊहापोह की स्थिति में प्रशासन : बहरहाल, इस मामले को लेकर प्रशासन ऊहापोह में है. जिला प्रशासन की तरफ से गठित जांच टीम ने लाठीचार्ज का ठीकरा आरपीएफ पर फोड़ दिया. लेकिन, आगे की कार्रवाई से बच रही है. इस मामले पर अब रेल एवं जिला प्रशासन के बीच बैठक होने वाली है.
धनबाद के युवक से हुई 35 लाख की ठगी
रांची में हुई थी डील
आरोपी अपने को बता था रहा आइएएस अधिकारी
आरोपी की कार जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें