धनबाद : शव लेकर परिजन अस्पताल-दर अस्पताल इसलिए दौड़ते रहे ताकि किसी अस्पताल का चिकित्सक उसे जिंदा बता दे. मामला हाउसिंग कॉलोनी का बताया जा रहा है. वहां की एक लड़की घर में बीमार हुई और गिर गयी. परिजन उसे जालान अस्पताल ले गये, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को उन पर विश्वास नहीं हुआ और आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया. यहां इसीजी की गयी. लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का मानना था कि वह जीवित है, पानी भी पी रही है. पीएमसीएच के डॉक्टरों पर उन्हें भरोसा नहीं हुआ तो एंबुलेंस से वह आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल ले गये. यहां इमरजेंसी में पहुंचते ही डॉक्टरों नेमृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये.