स्वच्छता सर्वेक्षण की उलटी गिनती शुरू
Advertisement
थ्री स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम ने पेश की दावेदारी
स्वच्छता सर्वेक्षण की उलटी गिनती शुरू धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. स्टार रेटिंग के लिए नगर निकाय अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. धनबाद नगर निगम ने थ्री स्टार रेटिंग की दावेदारी की है. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अब शहरों को स्टार रेटिंग के हिसाब से परखा जायेगा. शहर […]
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. स्टार रेटिंग के लिए नगर निकाय अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. धनबाद नगर निगम ने थ्री स्टार रेटिंग की दावेदारी की है. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अब शहरों को स्टार रेटिंग के हिसाब से परखा जायेगा. शहर को गारबेज फ्री बनाने यानी थ्री स्टार सिटी के तौर पर डेवलप करने के प्लान पर नगर निगम काम कर रहा है. नगर निगम की दावेदारी पर शहरी विकास मंत्रालय की टीम यहां सर्वेक्षण करेगी.
थ्री स्टार रेटिंग की गाइडलाइन पर अगर नगर निगम का काम संतोषप्रद रहा तो धनबाद को थ्री स्टार रेटिंग मिल जायेगी. थ्री स्टार के बाद सेवेन स्टार तक धनबाद नगर निगम जायेगा. इसके लिए वार्ड पार्षद, आरडब्ल्यूए और आम लोगों की भागीदारी भी अहम होगी. इसके लिए नगर निगम को एक हजार रुपया रैंक मिलेगा.
वार्ड पार्षद से लिया जायेगा सेल्फ डिक्लियरेशन : गारबेज फ्री सिटी में पूरे शहर को समान क्लीन करना होगा. फिर चाहे वह कोई स्लम कॉलोनी ही क्यों न हो. इसमें वार्ड पार्षद की भूमिका भी अहम होगी. पार्षद से बकायदा उसके वार्ड के रैंक का सेल्फ डिक्लियरेशन लिया जायेगा.
शहरी विकास मंत्रालय की एक्सपर्ट्स की टीम संबंधित वार्ड का सर्वेक्षण करेगी. इसके अलावा प्लान कॉलोनी (आरडब्ल्यूए), बल्क वेस्ट जेनेरेटर (बीडब्ल्यूजी), स्कूल, एसएसजी महिला ग्रुप, एनजीओ, होटल व वार्ड के प्रतिष्ठित व्यक्ति से बातचीत करेगी. इसके आधार पर थ्री स्टार की रेटिंग तय होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement