चास : पांडा इंटरनेशनल स्कूल, चीराचास में रविवार को सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, म्यूजिकल चेयर, 80 मीटर बॉल पिकिंग रेस, 400 मीटर हेंडल रेस व बाधा दौड़ में भाग लिया. इसमें सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
Advertisement
पांडा इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता
चास : पांडा इंटरनेशनल स्कूल, चीराचास में रविवार को सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, म्यूजिकल चेयर, 80 मीटर बॉल पिकिंग रेस, 400 मीटर हेंडल रेस व बाधा दौड़ में भाग लिया. इसमें सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक जयराम सिंह, प्रखंड 20 […]
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक जयराम सिंह, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक जगनानी व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षा को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाया गया है.
श्री जगनानी ने कहा कि खेलों में रुचि हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मदद करती है. विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को विकसीत करने के लिए समय-समय पर विद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. मौके पर विद्यालय की निदेशिका अनिता सिंह, मधु मल्लिक सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement