धनबाद : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 29 दिसंबर को धनबाद शहर में मौन जुलूस निकाला जायेगा. इसमें कांग्रेस, झामुमो, मासस सहित कई विपक्षी दल के सदस्य शामिल होंगे. रविवार को टिकियापाड़ा में एसडीएम राज महेश्वरम की अध्यक्षता में हुई एक वार्ता में मौन जुलूस की तिथि तय हुई. यहां पर कई संगठनों ने 26 दिसंबर को मौन जुलूस की अनुमति मांगी थी.
Advertisement
सीएए के खिलाफ शहर में मौन जुलूस 29 को
धनबाद : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 29 दिसंबर को धनबाद शहर में मौन जुलूस निकाला जायेगा. इसमें कांग्रेस, झामुमो, मासस सहित कई विपक्षी दल के सदस्य शामिल होंगे. रविवार को टिकियापाड़ा में एसडीएम राज महेश्वरम की अध्यक्षता में हुई एक वार्ता में मौन जुलूस की तिथि तय हुई. यहां पर कई संगठनों […]
एसडीएम ने कहा कि 28 दिसंबर तक राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इसलिए 28 तक किसी को अनुमति नहीं दी जायेगी. 29 दिसंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक वाया सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक मौन जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी. समय भी सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक का तय किया गया है.
वार्ता में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक आनंद महतो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू सहित कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि व भूली, बैंक मोड़, धनसार सहित कई थाना के अधिकारी मौजूद थे. विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि अनावश्यक रूप से लाये गये इस बिल से लोगों में भय का वातावरण तैयार हो गया है.
इसके विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांध कर शांति पूर्ण मार्च का निर्णय लिया गया है. एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि बैठक में शांति पूर्ण तरीके से मार्च निकालने की बात पर सहमति बनी है. किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा, कोई भड़काऊ नारेबाजी या भाषणबाजी नहीं होगी. सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement