19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेपटरी हुई ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, यात्री सहमे

धनबाद-आसनसोल : ट्रेन संख्या 22388 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते उस समय बच गयी, जब आसनसोल स्टेशन से खुलने के बाद लोको शेड के पोल संख्या 212/33 बी के पास विकलांग बोगी के दो पहिए बेपटरी हो गए. इसके अलावा विकलांग बोगी से सटे जनरल बोगी के पहिए भी आंशिक रूप से […]

धनबाद-आसनसोल : ट्रेन संख्या 22388 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते उस समय बच गयी, जब आसनसोल स्टेशन से खुलने के बाद लोको शेड के पोल संख्या 212/33 बी के पास विकलांग बोगी के दो पहिए बेपटरी हो गए. इसके अलावा विकलांग बोगी से सटे जनरल बोगी के पहिए भी आंशिक रूप से अपनी जगह से खिसक गए. इस घटना के बाद यात्रियों में आतंक फैल गया.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस जब यहां से गुजर रही थी तो अचानक पहियों के पास से तेज आवाज आने लगी. बोगी के हिलने से उसमें सवार यात्री डरकर गाड़ी से कूदने लगे. गनीमत रही कि उस समय गाड़ी की गति काफी धीमी थी. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया. लेकिन उसके बाद भी ट्रेन का दो पहिया बेपटरी हो गया है. और डी रेलमेंट के कारण यह ट्रेन धनबाद स्टेशन पर दो घंटे विलंब से 1.13 बजे पहुंची.
आसनसोल स्टेशन पर ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद आसनसोल रेल मंडल के वरीय अधिकारीयों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर एडीआरएम आरके बरनवाल, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार, सीनियर डीईई (जी) अजय कुमार, सीनियर डीसीएम चितरंजन झा, सीनियर डीएसटीई अरविंद परयाल एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा, सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके अलावा मंडल रेल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. डॉ. बी. घटक व डॉ. एस. भट्टाचार्य के नेतृत्व में यह टीम पहुंची थी.
एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद ट्रैक मैन के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर मरम्मत के कार्य शुरू कर दिया. ट्रेन से विकलांग बोगी तथा जनरल बोगी को अलग कर बाकी ट्रेन को वापस आसनसोल स्टेशन पर लाया गया. उसके बाद नयी इंजन के साथ पुन: ट्रेन को रवाना किया गया.
एडीआरएम आरके बर्णवाल ने बताया कि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस जैसे ही धनबाद जाने के लिए आसनसोल के प्लेटफार्म नंबर चार से खुली, थोड़ी देर के बाद लोको यार्ड के पास विकलांग बोगी के दो पहिए पटरी से उतर गए. ड्राइवर ने आवाज सुनने बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उस समय ट्रेन का स्पीड काफी कम था इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी.
इसके बाद युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया. ट्रेन को वापस आसनसोल आने के बाद 11.45 पर ट्रेन को धनबाद के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना की वजह से कोई भी अन्य ट्रेन बाधित नहीं हुई. किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें