Advertisement
धनबाद स्टेशन से पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक
धनबाद : अमृतसर से कोलकाता जा रही 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से शुक्रवार को बांग्लादेशी नागरिक मो बिलाल (35) धनबाद स्टेशन में पकड़ा गया. उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट, यूएस के 100 डॉलर और बांग्लादेश करेंसी (टका) भी बरामद हुआ है. पहले उसने विदेशी फंडिंग की बात भी स्वीकार की. हालांकि बाद में वह […]
धनबाद : अमृतसर से कोलकाता जा रही 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से शुक्रवार को बांग्लादेशी नागरिक मो बिलाल (35) धनबाद स्टेशन में पकड़ा गया. उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट, यूएस के 100 डॉलर और बांग्लादेश करेंसी (टका) भी बरामद हुआ है. पहले उसने विदेशी फंडिंग की बात भी स्वीकार की. हालांकि बाद में वह इससे मुकर गया.
ऐसे पकड़ाया मो बिलाल : जीआरपी ने बताया कि मो बिलाल 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था. धनबाद स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ कुमार गौरव ने उससे टिकट मांगा. इस पर वह अपना बैग टटोलने लगा. इतनी देर में गाड़ी धनबाद स्टेशन से खुल गयी. टीटीइ उसे लेकर प्लेटफॉर्म पर उतर गये. उसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला.
पूछे जाने पर उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहनेवाला है. उसके बैग की जब पूरी तलाशी ली गयी, तो उसमें कर्नाटक का बना आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला. उसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ ने पूछताछ कर उसे जीआरपी के हवाले किया. उक्त व्यक्ति पर जीआरपी ने फर्जीवाड़ा कर भारतीय पहचान पत्र बनाने का मामला दर्ज किया.
भाई भी लखनऊ जेल में
मो बिलाल ने जीआरपी को पूछताछ में बताया कि वह बंगलादेश के सिलहट जिला रामपुर का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मो जमशेद है. उसका भाई मो कलामुद्दीन तीन माह पहले बिना पासपोर्ट व वीजा के भारत के लखनऊ शहर में आया था. उस दौरान वह पुलिस के हाथों चढ़ गया. पिछले तीन माह से वह लखनऊ के मोहनलाल गंज जेल में बंद है. उसी की जमानत कराने के लिए वह भारत आया था.
वह मूल रूप से पेंटिंग का काम करता है. पैसे खत्म होने लगे तो वह काम खोजने के लिए बेंगलुरु चला गया. वहां उसे काम देने के लिए उससे भारत का कोई पहचान पत्र मांगा जा रहा था. इस कारण उसने एक व्यक्ति को चार हजार रुपये देकर नकली आधार कार्ड व वोटर आइकार्ड बनाया. जीआरपी फिलहाल उसके बताये गये पते की जांच करेगी. मो बिलाल ने बताया कि उसने दुबई व जॉर्जिया में भी काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement