23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी बाबू नहीं निकले मतदान करने

धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तमाम कवायद के बावजूद यहां 6.58 प्रतिशत कम वोट पड़े. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी हिंसक झड़प की सूचना नहीं है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 458 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक मतदान […]

धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तमाम कवायद के बावजूद यहां 6.58 प्रतिशत कम वोट पड़े. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी हिंसक झड़प की सूचना नहीं है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 458 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक मतदान होने के बावजूद वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग छह प्रतिशत कम मतदान हुआ. मौसम साफ होने के बाद लोग घर से निकले. शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पूरे दिन मतदाताओं का आना-जाना लगा रहा. कहीं भीड़ नजर नहीं आयी. जबकि वासेपुर, पांडरपाला, पुटकी, केंदुआ, मुनीडीह, भूली के कुछ बूथों पर वोटरों की कतार दिखी.

केंदुआ में पहुंचे अधिकारी, प्रत्याशी : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद हाई स्थित बूथ नंबर 374 पर बोगस वोट की शिकायत को लेकर दोपहर करीब 12 बजे भाजपा व कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गये. यह देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. सूचना पाकर एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार, पुटकी थानेदार संजीव कुमार तिवारी, भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा व कांग्रेस प्रत्याशी मो. मन्नान मल्लिक पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद एसडीएम के आदेश पर डीएसपी ने करकेंद में घंटों कैंप किया.

दोपहर बाद मतदान में आयी तेजी : केंदुआडीह क्षेत्र में मौसम सर्द रहने के कारण अपराह्न एक बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता ही बूथों पर आते रहे. बाजार क्षेत्र से सटे कोलियरी क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति अधिक उत्साहित दिखे. केंदुआडीह कोलियरी मैनेजर कार्यालय स्थित बूथ व गोधर स्थित सामुदायिक भवन को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था.

यहां मिनरल वाटर, सहायता केंद्र, मेडिकल किट आदि की सुविधा थी. वहीं दिव्यांगों, महिला व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. पीबी क्षेत्र महाप्रबंधक वीके गोयल ने सर्वप्रथम वोट डालने पहुंचे वोटरों व दिव्यांग वोटरों को गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया.

भूली में भी धीमी रही मतदान की गति: श्रमिक नगरी भूली में भी आज मतदान की गति धीमी रही. बहुत कम ही बूथों पर मतदाताओं की कतार नजर आयी. कहीं तनाव नहीं दिखा. वासेपुर क्षेत्र में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ वोट किया.

डीसी, एसएसपी, सांसद, मेयर ने किया मतदान : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने धनसार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पत्नी वीणा अग्रवाल के साथ बैंक मोड़ स्थित मतदान केंद्र संख्या 189 पर वोट डाला. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने पत्नी कुमारी यामिनी के साथ झारूडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 162 पर मताधिकार का प्रयोग किया. एसएसपी किशोर कौशल ने पत्नी डॉ आस्था रमण के साथ कला भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 पर वोट डाला.

पिंक बूथ पहुंची आधी आबादी : लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए आधी आबादी भी सुबह छह बजे से ही पिंक बूथ पहुंचने लगी. पिंक बूथ अग्रसेन धर्मशाला भवन के बूथ संख्या 99, 100, 101 पर सुबह छह बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे और पंक्तिबद्ध होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे. यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

बूथ संख्या 99 पर पुरुष वोटर में शंकर महतो व महिला वोटर में लक्ष्मी कुमारी ने पहला मतदान किया. बूथ संख्या 100 पर राहुल कुमार यादव और हेमा देवी, बूथ संख्या 101 पर मनोज बरनवाल और नम्रता चौरसिया ने क्रमश: पहला मतदान किया. इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.पिंक बूथ धनबाद क्लब बूथ संख्या 149 में सरोज कुमार सिंह और वीणा देवी पहले मतदाता बनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें