30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी में खराबी से 13 घंटे गुल रही बिजली

बिजली विभाग ने रोटेशन पर बिजली दी रात एक बजे कटी बिजली दिन के दो बजे से सामान्य हुई धनबाद : ठंड में भी लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है. आधे शहर में शनिवार को 13 घंटे बिजली गुल रही. शुक्रवार की रात करीब एक बजे गोधर सर्किट और गणेशपुर वन व टू […]

बिजली विभाग ने रोटेशन पर बिजली दी

रात एक बजे कटी बिजली दिन के दो बजे से सामान्य हुई
धनबाद : ठंड में भी लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है. आधे शहर में शनिवार को 13 घंटे बिजली गुल रही. शुक्रवार की रात करीब एक बजे गोधर सर्किट और गणेशपुर वन व टू सर्किट ब्रेक डाउन हो गया. डीवीसी के ब्रेकर में खराबी आयी थी. वहीं बिजली विभाग का तार पुटकी से ग्रिड के बीच में गिर गया था. खराबी को दूर करने के बाद शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
अंधेरे में गुजरी रात : खराबी आते ही पॉलिटेक्निक, मनईटांड़, भूली सबस्टेशन व नया बाजार सेक्शन क्षेत्र में अंधेरा छा गया. मनईटांड़ को जहां दूसरी लाइन से पावर लेकर रोटेशन पर बिजली दी गयी. वहीं भूली को कांड्रा ग्रिड से पावर लेकर सप्लाई की गयी. मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े फीडरों को आधे से एक घंटे तक बिजली दी जा रही थी.
लेकिन पाॅलिटेक्निक सबस्टेशन क्षेत्र में अंधेरा ही छाया रहा. इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि डीवीसी की लाइन में खराबी आयी थी. दूसरी लाइन से क्षेत्र में रोटेशन पर बिजली दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें