दुष्कर्मियों को बख्शो मत, फांसी पर लटका दो…
बीआरसी भवन से निकली रैली
झरिया : यूथ कॉन्सेप्ट की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को दुष्कर्म के खिलाफ दिव्याग बच्चों ने विरोध रैली निकाली. रैली बीआरसी भवन संस्था कार्यालय से निकली, जो कतरास मोड़, मेन रोड होते हुए पुन: वापस लौट गयी. सभी लोगों के हाथों में तख्तियां थीं.
उस पर ‘दोषियों को बख्शो मत, फांसी पर लटका दो…., चंद विकलांग मानसिकता वालों के कारण समाज बन रहा अपाहिज…, हम तो तन से दिव्यांग हैं, दुष्कर्मी हैं मन से दिव्यांग …’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. संस्था के संयोजक अखलाख अहमद ने कहा कि दिव्यांग मानसिकता वालों की वजह से सभ्य समाज शर्मसार हो रहा है.