Advertisement
धनबाद : 4033 दागियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई
धनबाद : 16 दिसंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. 30 नवंबर तक जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 4033 दागियों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनमें से 1235 ने बंध पत्र भरा […]
धनबाद : 16 दिसंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. 30 नवंबर तक जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 4033 दागियों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनमें से 1235 ने बंध पत्र भरा है. सभी दागियों पर पुलिस को लगातार नजर रखने को कहा गया है.
सूत्रों के अनुसार थाना वार दागियों की तैयार सूची के आधार पर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय से लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है. इसमें वैसे दागियों पर फोकस किया जा रहा है जिन पर कभी भी चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप रहा है. जिन पर एक से अधिक बार गड़बड़ी का आरोप है उनसे बंध पत्र (बांड) भरवाया जा रहा है. जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने का फरमान है. उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.
थाना से भेजी जा रही सूची : अलग-अलग थाना से दागियों की सूची जिला मुख्यालय भेजी जा रही है. थाना प्रभारियों की सूची के आधार पर ही अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से नोटिस जारी करने का सिलसिला जारी है.
धनबाद में सबसे ज्यादा, निरसा में सबसे कम दागी
धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 961 दागी हैं. इन सबको नोटिस दिया गया है. इनमें से 324 दागियों से बंध पत्र भरवाया गया है. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 447 दागियों को नोटिस दिया गया है. इनमें से 201 ने बंध पत्र भरा है. निरसा क्षेत्र में 289 दागियों को नोटिस हुआ है. यहां से 71 ने बंध पत्र भरा है. झरिया विधानसभा क्षेत्र जहां सबसे ज्यादा तनाव है में 874 दागियों को नोटिस हुआ है. इसमें से सिर्फ 66 ने ही अब तक बंध पत्र भरा है. यहां दागियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
उग्रवाद प्रभावित टुंडी क्षेत्र में 518 को नोटिस जारी हुआ है. इनमें से 134 ने बांड भरा है. संवेदनशील बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भी निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से चल रही है. यहां 944 दागियों को नोटिस दिया गया है. इनमें से 439 ने बांड पेपर भरा है. यहां भी दागियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement