धनबाद : झामुमो निरसा सीट से प्रत्याशी नहीं दे सकता है. पार्टी यह सीट मासस के लिए छोड़ने की तैयारी में है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार झामुमो धनबाद जिला की छह में से दो सीटें सिंदरी एवं टुंडी से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 20 नवंबर को झामुमो की सूची जारी होने की उम्मीद है. इसमें टुंडी से पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो तथा सिंदरी से विधायक फूलचंद मंडल को टिकट मिल सकता है.
सूत्रों का दावा है कि अपने खाता के निरसा सीट को झामुमो वहां के सीटिंग विधायक अरूप चटर्जी के लिए छोड़ सकता है. बगोदर में भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए भी झामुमो प्रत्याशी नहीं दे सकता है. झामुमो का मासस के साथ गठबंधन नहीं हुआ है. मासस निरसा एवं सिंदरी के लिए अड़ी हुई है. पहले इस पर सहमति भी बन गयी थी. लेकिन, भाजपा विधायक फूलचंद मंडल के झामुमो में शामिल होने के बाद समीकरण बदला है. झामुमो अब सिंदरी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.