10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह के वाहन से दो लाख जब्त

झरिया : झरिया विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के वाहन से रविवार को दो लाख रुपये जब्त किये गये. वाहन जांच के दौरान एफएसटी टू टीम ने कांग्रेस नेता के वाहन से पैसे बरामद किये. झरिया पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे […]

झरिया : झरिया विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के वाहन से रविवार को दो लाख रुपये जब्त किये गये.

वाहन जांच के दौरान एफएसटी टू टीम ने कांग्रेस नेता के वाहन से पैसे बरामद किये. झरिया पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे दंडाधिकारी श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रखा था. इसी दौरान अभिषेक सिंह के वाहनों का काफिला पहुंचा.
वाहन जेएच 10 बीइ 0045 की डिक्की से पांच-पांच सौ रुपये के दो लाख रुपये मूल्य के नोट मिले. यहां से श्री सिंह को स्कॉर्पियो समेत झरिया थाना ले आया गया. जानकारी जिला निर्वाचन कोषांग को दी गयी. वहां से निर्देश मिलने पर पैसा धनबाद भेज दिया गया. जब्ती सूची पर अभिषेक सिंह से हस्ताक्षर करा उसकी एक प्रतिलिपि पुलिस ने दे दी.
पुअनि प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि जब्त पैसा स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया है. जानकारी मिलने पर झरिया थाना में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक पहुंच गये. कार्रवाई करने वाली टीम में यातायात इंस्पेक्टर आर प्रसाद वर्मा व झरिया थाना के पुअनि प्रभात रंजन पांडेय शामिल थे.
इस बाबत झरिया के सीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के चलते अभिषेक सिंह के वाहन से दो लाख रुपये जब्त किया गया है. श्री सिंह ने पर्याप्त प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है. जब्त पैसा जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया गया है. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप का बकाया पैसा झरिया स्थित कार्यालय में मिला था. रविवार होने के कारण बैंक बंद था, इसलिए पैसा जमा नहीं किया जा सका. जांच टीम ने पैसे के बारे में मुझसे कोई जानकारी नहीं मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें