भागवत दास, पूर्वी टुंडी (धनबाद)
पश्चिमी टुंडी के पहाड़ के तलहटी पर बसे भेलवाबेड़ा गांव में बेटे के हरकत से परेशान पिता कैलाश सोरेन ने गांववालो के सहयोग से अपने बेटे राजेश सोरेन (37वर्ष) के दाहिना पैर को काटकर अलग कर दिया. दो दिन तक घर मे पड़े रहने के बाद शुक्रवार को घायल युवक की पत्नी किसी तरह भागकर मानियाडीह थाना में घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को खटिया में लादकर पहाड़ से नीचे लाया और पीएमसीएच धनबाद भेजा.
उसकी पत्नी के अनुसार घटना के बाद उसके ससुर एवं गांव वालों ने घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मछियारा पंचायत के भेलवाबेडा गांव के कैलाश सोरेन अपने बेटे की चोरी एवं बदमाशी की हरकत से परेशान रहते थे. कई बार उसके बेटे द्वारा गांव के लोगो यहां बकरी, दरवाजा अथवा अन्य चोरी के कारण गांव में पंचायती के बाद जुर्माना भी भरा था.
बेटे को बार-बार समझाने के बाद भी उसके हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ. मंगलवार को उसके बेटे ने फिर खस्सी चोरी की थी. बुधवार को जब पिता को जानकारी मिली तो बेटे से कहा सुनी हुई. उसका बेटा काफी नशे में था वह काफी उग्र हो गया. उसके बाद वह वहां से निकला और तुरंत तेजधार हथियार के साथ पिता एवं मां पर हमला के लिए दौड़ा. बेटे का उग्र रूप देख दोनों दौड़कर अपने को एक कमरे में बंद कर लिया.
उसके बाद आक्रोशित युवक ने कमरे के लकड़ी के दरवाजे को काटना शुरू कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों पति पत्नी कमरे के खिड़की से निकल कर भागे और गांव वालों को जमाकर उग्र राजेश सोरेन को काबू किया. उसके बाद उसके पिता ने उसके दाहिना पैर को काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद उसके पिता एवं गांव के लोगों ने उसे एक कमरे में रख दिया. यहां तक की उसकी पत्नी को भी डरा दिया गया.
साथ ही सूचना लीक न हो उसकी भी पूरी व्यवस्था की गयी. परंतु दो दिन तक पत्नी ग्रामीणों के डर से निकल नहीं पायी और शुक्रवार को किसी तरह भागकर मानियाडीह थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मानियाडीह पुलिस पूरे दल बल के साथ पैदल भेलवाबेड़ा पहुंची. उक्त गांव में जाने का रास्ता नहीं है. लोग पहाड़ के पगडंडी रास्ते से पैदल चलते हैं. पुलिस ने पीडि़त को गांव से खटिया पर लादकर पहाड़ से नीचे उतारा. उसके बाद तुरंत पीएमसीएच भेजा.
मानियाडीह के पुलिस इंस्पेक्टर किशोर तिर्की ने बताया की इस मामले में उसके पिता सहित और कई लोग का नाम सामने आया है. घायल की पत्नी ठीक से बोल नही पा रही है. शनिवार को घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज कर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. समाचार के अनुसार युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.