19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे पांच करोड़

धनबाद : महानगरों की तरह शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा. सौंदर्यीकरण पर लगभग पांच करोड़ रुपये (497 लाख) खर्च होंगे. धनबाद शहर के 15, सिंदरी के दो व झरिया सर्किल के तीन चौक का सौंदर्यीकरण होगा. शैक्षणिक संस्थानों व पार्कों में महापुरूषों की प्रतिमाएं लगायी जायेंगी. पिछले दिनों गांधी चौक (सिटी सेंटर), आजाद चौक […]

धनबाद : महानगरों की तरह शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा. सौंदर्यीकरण पर लगभग पांच करोड़ रुपये (497 लाख) खर्च होंगे. धनबाद शहर के 15, सिंदरी के दो व झरिया सर्किल के तीन चौक का सौंदर्यीकरण होगा. शैक्षणिक संस्थानों व पार्कों में महापुरूषों की प्रतिमाएं लगायी जायेंगी.

पिछले दिनों गांधी चौक (सिटी सेंटर), आजाद चौक (बेकारबांध), इंदिरा चौक(झरिया) व कतरास मोड़ चौक का शिलान्यास किया गया. मास एंड वाइड एजेंसी ने चौक-चौराहों की डीपीआर तैयार की है. चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगायी जायेगी. चौक की चारों ओर हरियाली व एलइडी लाइट लगायी जायेगी.
इन चौक-चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण : गांधी चौक (सिटी सेंटर), राजू यादव चौक, रणधीर वर्मा चौक, संत निरंकारी चौक (बरवाअड्डा), डॉ आंबेडकर चौक, बिरसा मुंडा चौक ( बैंक मोड़), चंद्रशेखर आजाद ( बेकारबांध), इंदिरा चौक (झरिया) व कतरास मोड़ चौक.
इन जगहों पर लगेंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं
रानी लक्ष्मी बाई (गर्ल्स कॉलेज, धनबाद), जय प्रकाश नारायण (बैंक मोड़), डॉ राजेंद्र प्रसाद (राजेंद्र सरोवर), रामधारी सिंह दिनकर (पीके राय कॉलेज), मुंशी प्रेमचंद (पीके राय कॉलेज), मदन अग्रवाल (राजकमल), नेताजी सुभाष चद्र बोस (वासेपुर), महाराजा अग्रसेन, बाबू कुंअर सिंह (कतरास मोड़, झरिया), भगत सिंह (भागा चौक), तिलका मांझी (फूस बंगला) और इंदिरा गांधी (इंदिरा चौक).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें