प्राथमिकी दर्जन करने की प्रक्रिया जारी
Advertisement
निरसा व मैथन में 154 टन अवैध कोयला जब्त
प्राथमिकी दर्जन करने की प्रक्रिया जारी निरसा/मैथन : एसएसपी के आदेश पर सोमवार को निरसा थाना एवं मैथन ओपी क्षेत्र की दो अलग-अलग फैक्ट्रियों में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने बृहद पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश किया है. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चला रही है. मैथन के कालीमाटी गांव […]
निरसा/मैथन : एसएसपी के आदेश पर सोमवार को निरसा थाना एवं मैथन ओपी क्षेत्र की दो अलग-अलग फैक्ट्रियों में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने बृहद पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश किया है. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चला रही है. मैथन के कालीमाटी गांव स्थित संजय उद्योगमें करीब 80 टन एवं निरसा के बेलचढ़ी स्थित बालाजी इंडस्ट्रीज में करीब 74 टन अवैध कोयला जब्त किये जाने की सूचना है.
संजय उद्योग : पुलिस ने जलती आग से कोयला निकाला : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात 10 बजे के लगभग मैथन ओपी प्रभारी दुग्गन टोपनो ने कालीमाटी गांव स्थित संजय उद्योग में छापामारी कर लगभग 80 टन कच्चा कोयला जब्त किया. कच्चा कोयला को पोड़ा बनाने के लिए भठ्ठा में डाल कर उसमें आग भी लगा दी गयी थी. रात में उद्योग में उपस्थित लोग पुलिस को आते देख फैक्ट्री की दीवार फांद कर भाग निकले. जलते हुए कोयले को बुझाने के लिए मैथन पुलिस ने काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ट्रैक्टर से जब्त कोयला को मैथन ओपी लाया जा रहा है. मैथन ओपी प्रभारी स्वयं इसका कैंप कर रहे हैं. इस संदर्भ में ओपी प्रभारी ने बताया कि फैक्ट्री का क्या नाम है? इसका पता नहीं चल पाया है. कौन इस कारखाने को चला रहा था, यह भी पता नहीं चल पाया है. इन सारी बातों का पता लगा कर तब कोयले का अवैध व्यापार करने का मामला दर्ज किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार ये फैक्ट्री इन दिनों निरसा निवासी अग्रवाल नामक व्यक्ति चला रहा है.
ज्ञात हो कि निरसा की बलचढ़ी स्थित फैक्ट्री में रविवार रात को ही एसओजी आया था. टीम वापस चली गयी. सोमवार की सुबह पुनः निरसा पुलिस द्वारा छापेमारी कर कोयला जब्त किया गया. भट्ठा संचालक टुन्ना सिंह के अनुसार फैक्ट्री में कोयला नहीं था. केवल रिजेक्शन कोयला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement