Advertisement
गोविंदपुर बिजली स्टोर में गोली चली, गार्ड की मौत
सहकर्मी गिरफ्तार, बंदूक जब्त, खाने-पीने के दौरान हुई वारदात कच्छी-बलिहारी का था मृतक, पुलिस घायलावस्था में ले गयी अस्पताल गोविंदपुर : ऊर्जा निगम के अधीन बिजली का काम कर रही ठेका कंपनी एलआइएसएफ के आमाघाटा स्थित स्टोर रूम में गुरुवार की रात गोली चलने से सुरक्षा गार्ड श्याम बिहारी मिश्रा (45) की मौत हो गयी. […]
सहकर्मी गिरफ्तार, बंदूक जब्त, खाने-पीने के दौरान हुई वारदात
कच्छी-बलिहारी का था मृतक, पुलिस घायलावस्था में ले गयी अस्पताल
गोविंदपुर : ऊर्जा निगम के अधीन बिजली का काम कर रही ठेका कंपनी एलआइएसएफ के आमाघाटा स्थित स्टोर रूम में गुरुवार की रात गोली चलने से सुरक्षा गार्ड श्याम बिहारी मिश्रा (45) की मौत हो गयी. पुलिस ने इस सिलसिले में उसके सहकर्मी कंचन गोप को गिरफ्तार कर लिया है. गोली मारने का शक उसी पर है. उसकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है. वहां काम कर रहे एक और कर्मी गणपति पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक कच्छी-बलिहारी (पुटकी) का रहने वाला था.
कैसे चली गोली : पुलिस पूछताछ में गणपति पांडेय (टुंडी) ने बताया कि वह दूसरी जगह काम कर रहा था. जबकि श्याम बिहारी और कंचन गोप (पंडुकी) बैठ कर खा-पी रहे थे. इसी दौरान रात 10 बजे के लगभग गोली चली जो श्याम की जांघ में जा लगी. गोली की आवाज सुन उसने शोर मचाया. पास के पेट्रोल पंप में जाकर सूचना दी.
जबकि कंचन गोप का कहना है कि खाने-पीने के बाद श्याम बिहारी खुद को गोली मारने की बात कहने लगा. वह रोज आठ बजे रात में अपनी बंदूक में गोली भर देता है. श्याम उसकी बंदूक छीनने लगा. इसी छीना-झपटी में गोली चल गयी. इधर घटना के बाद पुलिस पहुंची और घायल को पीएमसीएच ले गयी. तब तक उसकी सांसें चल रही थी. वह मार दिया…मार दिया की रट लगा रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल में वह केवल अपना नाम ही बता पाया.
गोविंदपुर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. बंदूक जब्त कर कंचन गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बयान की सत्यता की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement