11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : सेलकर्मियों को ” 15,500 बोनस

एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बनी सहमति परफारमेंस लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत बोनस धनबाद : अंतत: बोनस का इंतजार खत्म हुआ. सेल कर्मियों को 15,500 रुपया बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में गुरुवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बोनस पर सहमति बनी. बोनस की राशि कर्मियों के […]

एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बनी सहमति
परफारमेंस लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत बोनस
धनबाद : अंतत: बोनस का इंतजार खत्म हुआ. सेल कर्मियों को 15,500 रुपया बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में गुरुवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बोनस पर सहमति बनी. बोनस की राशि कर्मियों के खाते में चार अक्तूबर को आ जायेगी. बैठक शुरू होते ही सेल प्रबंधन की ओर से मंदी का हवाला देते हुए 13,000 रुपये बोनस का प्रस्ताव दिया गया.
यूनियन प्रतिनिधियों ने पिछले साल के मुनाफा का हवाला देते हुए 20,000 रुपये बोनस की डिमांड की. एक समय यूनियन 16,000 रुपये बोनस की डिमांड पर अड़ गये. अंतत: सेल प्रबंधन 15,500 रुपया बोनस देने पर तैयार हुआ.
बोनस को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई और 02.30 बजे समाप्त हो गयी. तीन घंटे में सेल कर्मियों के बोनस पर सहमति बन गयी. बैठक में पांचों यूनियन एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए. सेल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर फायनांस, डायरेक्टर पर्सनेल, जीएम-सेल पर्सनेल आदि शामिल हुए.
स्टील प्लांटों में बोनस
प्लांट बोनस
बीएसएल 15,500
राउरकेला 15,500
भिलाई 15,500
दुर्गापुर 15,500
इस्को 15,500
आरआइएनएल 15,500
एलॉय 13,500
भद्रावती 13,500
सेलम 13,500
एसआरयू 13,500
सीएमओ 13,500
कॉरपोरेट 13,500
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel