Advertisement
निरसा : अवैध पानी कनेक्शन काटने पर हंगामा, अभियंता को बनाया बंधक
निरसा. पेयजल विभाग ने शुरू किया अभियान तो भड़के ग्रामीण, किया रोड जाम निरसा : मैथन जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से निरसा के तेतुलिया, गोपालगंज व देवियाना में अवैध कनेक्शन काटने पर सोमवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा को बंधक बना […]
निरसा. पेयजल विभाग ने शुरू किया अभियान तो भड़के ग्रामीण, किया रोड जाम
निरसा : मैथन जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से निरसा के तेतुलिया, गोपालगंज व देवियाना में अवैध कनेक्शन काटने पर सोमवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा को बंधक बना लिया.ग्रामीण काटे गये कनेक्शन को फिर से जोड़ने की मांग कर रहे थे.
तीनों कनेक्शन से एक दर्जन गांवों के लगभग 30 हजार लोग सीधे प्रभावित होंगे. घटना की खबर पाकर पहुंचे विधायक अरूप चटर्जी ने अपने स्तर से वॉल्व लगा कर पानी कनेक्शन चालू कराया. उसके बाद मामला शांत हुआ. इससे पहले उग्र ग्रामीणों ने देवियाना-बैजना इसीएल सड़क को पांच घंटे तक जाम रखा.सीएम एवं भाजपा नेता गणेश मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
अभियान जारी रहेगा : डीसी
धनबाद. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि मैथन से धनबाद के बीच मुख्य पाइप लाइन से अवैध जल संयोग लेने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आज सात कनेक्शन काटा गया. अवैध जल संयोग के कारण शहर में जलापूर्ति बाधित हो रही है. इसके लिए टीम बनायी गयी है. अगले आदेश तक टीम प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलायेगी.
धनबाद को नहीं मिल पा रहा पानी : कार्यपालक अभियंता
पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद अवैध कनेक्शन काटा जा रहा था. अवैध कनेक्शन के कारण धनबाद को पानी नहीं मिल रहा है. पूरे जिला में अवैध कनेक्शन को काटा जायेगा. कुछ लोगों ने यहां बाधा उत्पन्न की है. मुझे और विभाग के कर्मियों को भी निकलने नहीं दिया जा रहा था. अभियान जारी रहेगा.
11 से शाम पांच बजे तक होता रहा हंगामा
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे तेतुलिया पहुंचे और एनएच 2 के किनारे पाइप कनेक्शन को कटवाया. इसके बाद जेसीबी मशीन लेकर गोपालगंज एनएच 2 के किनारे राइजिंग पाइप के कनेक्शन को कटवाया.
फिर टीम देबियाना पहुंची और कनेक्शन काटा. जानकारी प्रभावित गांवों को हुई तो बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित महिलाओं के साथ अधिकारियों की तू-तू, मैं-मैं हुई. विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा को उनके वाहन में ही बैठा कर रख दिया गया. उन्हें वाहन से उतरने नहीं दिया गया. फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
इससे इसीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. मौके पर पहुंची निरसा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे ग्रामीणों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement