Advertisement
धनबाद : रेप के बाद युवती की पत्थर से कूच कर हत्या
झरिया : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सुराटांड़ के समीप लोदना जानेवाले मार्ग पर सोमवार की अलसुबह एक अज्ञात युवती (23) का शव मिला. मृतका का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस जांच में मृतका के गले पर […]
झरिया : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सुराटांड़ के समीप लोदना जानेवाले मार्ग पर सोमवार की अलसुबह एक अज्ञात युवती (23) का शव मिला.
मृतका का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस जांच में मृतका के गले पर रस्सी का निशान पाया गया. पुलिस जांच में जुट गयी है. इसके बाद रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी है.
फिर अपराधियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया है. पुलिस जांच में मृतका के गले पर रस्सी का निशान पाया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को पत्थर से दबा दिया था.
सूचना पाकर पहुंची झरिया पुलिस ने घटनास्थल से रस्सी व खून लगा एक बड़ा पत्थर बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी भी पहुंचे. झरिया पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement