Advertisement
सड़क हादसे में पेट्रोल पंप मालिक की मौत
पाथरडीह : पाथरडीह थाना क्षेत्र के सिंदरी-झरिया मार्ग के चासनाला केके गेट के समीप रविवार को सड़क हादसे में पेट्रोल पंप मालिक जय कुमार सचदेवा (71) की मौत हो गयी. उनकी कार को एक ट्रक ने धक्का मार दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम को पीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद […]
पाथरडीह : पाथरडीह थाना क्षेत्र के सिंदरी-झरिया मार्ग के चासनाला केके गेट के समीप रविवार को सड़क हादसे में पेट्रोल पंप मालिक जय कुमार सचदेवा (71) की मौत हो गयी. उनकी कार को एक ट्रक ने धक्का मार दिया था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम को पीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद मृतक के दो पुत्रों अंकुर सचदेवा (40) व अखिल सचदेवा ( 35), पत्नी पुष्पा देवी, बहू शिलकी सचदेवा, डोली सचदेवा, पोता आर्यन व अमृत का रो-रो बुरा हाल है.
कैसे घटी घटना : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंप मालिक व आयुष फाउंडेशन के अध्यक्ष जेके सचदेवा अपनी कार (जेएच 10 एक्स 1621) से झरिया की ओर जा रहे थे. जैसे ही कार चासनाला गेट के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट लदा ट्रक (जेएच 10 बीए 4163) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. कार चला रहे सचदेवा बुरी तरह घायल हो गये.
उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिर धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सिंदरी में पकड़ाया ट्रक : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद ट्रक भाग निकला. पुलिस ने वायरलेस की सूचना पर सिंदरी थाना में ट्रक पकड़ा लिया. इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गया.
एक सप्ताह पहले किया था आत्मदाह का प्रयास
जेके सचदेवा हाल के दिनों में जमीन में कम रकबा अंकित रहने के कारण काफी परेशान थे.
31 अगस्त को उन्होंने बलियापुर अंचलाधिकारी के दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था. केरोसिन डाला ही था कि सीओ ने उसे बचा लिया था. इस मामले में अंचलाधिकारी की शिकायत पर उन पर सरकारी काम में बाधा डालने संबंधी प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. पहले वह कुवैत में नौकरी करते थे.
बड़ा भाई श्रीप्रकाश झरिया हेटलीबांध में रहते थे. बड़े भाई ने 1981 में जेके सचदेवा को चासनाला लाया था. दोनों भाई मिलकर पंप चलाते थे. बड़े भाई के निधन के बाद वह खुद पंप चला रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement