मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी
Advertisement
मोबाइल टावर प्रबंधन पर प्राथमिकी, 1.81 लाख जुर्माना
मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी पहले से एक लाख है बकाया गोविंदपुर : विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत कार्यपालक अभियंता, गोविंदपुर मृणाल गौतम ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. चार लोग बिजली चोरी करते पकड़ाये. इसमें से तीन गोविंदपुर व एक बरवाअड्डा क्षेत्र का है. संबंधित थानों में मामला […]
पहले से एक लाख है बकाया
गोविंदपुर : विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत कार्यपालक अभियंता, गोविंदपुर मृणाल गौतम ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. चार लोग बिजली चोरी करते पकड़ाये. इसमें से तीन गोविंदपुर व एक बरवाअड्डा क्षेत्र का है. संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया गया है. इस अभियान में भेलाटांड़ स्थित एटीसी, मोबाइल टावर प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
1,81,500 का जुर्माना लगाया गया है. मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी. 25 किलोवाट का लोड सेंक्शन है. पहले से एक लाख रुपये बकाया है. जुर्माना व बकाया राशि जमा करने को कहा गया है. टीम में एमआरटी धनबाद के लोग भी शामिल थे. कार्यपालक अभियंता श्री गौतम ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा.
बिजली चोरी करते 16 लोग पकड़ाये :
धनबाद : धनबाद डिवीजन क्षेत्र में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 16 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. सभी के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दो लाख11 हजार 412 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें हीरापुर अवर विद्युत प्रमंड क्षेत्र में 6, नया बाजार में पांच व करकेंद में पांच लोग पकड़ाये हैं. जानकारी कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने दी. कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए जांच अभियान आगे भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement