धनसार/बस्ताकोला :विश्वकर्मा परियोजना स्थित सीएचपी के पास हथियार से लैस दो नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की शाम पौने पांच बजे एक कोयला लोड हाइवा पर तीन राउंड गोली चलायी. चालक तेजी से हाइवा लेकर भाग गया. गोली किसी को लगी नहीं. दोनों बदमाश बाइक पर थे और घटना के बाद हवा में पिस्टल लहराते हुए एमपीएल को ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
Advertisement
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में फायरिंग से दहशत
धनसार/बस्ताकोला :विश्वकर्मा परियोजना स्थित सीएचपी के पास हथियार से लैस दो नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की शाम पौने पांच बजे एक कोयला लोड हाइवा पर तीन राउंड गोली चलायी. चालक तेजी से हाइवा लेकर भाग गया. गोली किसी को लगी नहीं. दोनों बदमाश बाइक पर थे और घटना के बाद हवा में पिस्टल लहराते हुए […]
सूचना पाकर धनसार पुलिस व सीआइएसएफ के अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. इधर फायरिंग के बाद से ट्रांसपोर्टिंग ठप है. लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वाहन चालकों ने बताया कि दो युवक हाथ में हथियार लेकर परियोजना मार्ग पर पहुंचे. हाइवा चालकों को वाहन नहीं चलाने का चेतावनी दी.
इसके बाद एक के बाद एक तीन गोली चलायी. जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा परियोजना से जीटीएस व एमपीएल को कोयला ट्रांसपोर्टिंग हाइवा के माध्यम से की जाती है. क्षेत्र में चर्चा है कि बदमाश यहां से अलग ट्रांसपोर्टिंग कार्य लेना चाहते हैं. इसी के लिए कुसुंडा व धनसार कोलियरी प्रबंधक पर दबाव बनाने की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
धनसार पुलिस इस मामले की भी पड़ताल कर रही है कि एमपीएल ट्रांसपोर्टर से किसकी अदावत है. धनसार थानेदार भिखारी राम का कहना है कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. गोली किसने चलायी है, यह सपष्ट नहीं है. शिकायत मिलने पर बदमाशों के खिलाफ कारवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी : धनसार परियोजना पदाधिकारी एके शर्मा ने कहा कि किसी पक्ष द्वारा अभी तक गोली चलने की प्रबंधन को कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है . शिकायत मिलने पर प्रबंधन नियमानुसार कार्रवाई करेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement